विज्ञापन
This Article is From May 03, 2025

शादी के पहले ही दिन नई-नवेली दुल्हन ने खोया पति, खंभे से चिपका मिला पति का शव

मृतक के चाचा रामविलास ने बताया कि 30 को अंकित की शादी हुई थी, 1 तारीख को हम दुल्हन की विदाई कराकर घर आए थे. शाम 6 बजे तक वह घर पर था, फिर कहीं चला गया. हमने रातभर उसे ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला.

शादी के पहले ही दिन नई-नवेली दुल्हन ने खोया पति, खंभे से चिपका मिला पति का शव
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाराबंकी:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देनेवाली घटना घाटी. जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. यहां शादी के पहले ही दिन एक नई-नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. 22 वर्षीय अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर के हसनापुर गांव की सुधा से हुई थी. 1 मई को वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था, लेकिन उसी रात रहस्यमय परिस्थितियों में वह अचानक लापता हो गया.

परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगली सुबह गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर उसका शव तार से चिपका हुआ मिला. युवक की मौत करंट लगने से हुई थी. यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतक के चाचा रामविलास ने बताया कि 30 को अंकित की शादी हुई थी, 1 तारीख को हम दुल्हन की विदाई कराकर घर आए थे. शाम 6 बजे तक वह घर पर था, फिर कहीं चला गया. हमने रातभर उसे ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला. सुबह गांव के बाहर देखा गया कि वह 11 हजार लाइन के खंभे पर तार से चिपका हुआ लटका था.

जांच में जुटी पुलिस

शादी के अगले ही दिन जब यह खबर सुधा को दी गई तो वह बदहवास हो गई.सु धा के अनुसार शादी के बाद अंकित का व्यवहार पूरी तरह सामान्य था. वह खुश भी लग रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या, हादसा या कोई और वजह इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com