
- समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होकर पत्रकारों से मिले और आभार जताया.
- आजम खान ने बसपा में शामिल होने की अटकलों पर स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दिया और बातचीत से इनकार किया.
- उन्होंने बताया कि रिहाई के बाद वे अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे और इलाज करवाकर आगे की रणनीति तय करेंगे.
Azam Khan Bail Updates : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान आज जेल से रिहा हुए हैं. बसपा में जाने के सवाल पर कहा कि यह तो अनुमान लगाने वाले बताएं. मेरी तो जेल में किसी से बात भी नहीं हुई है. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वहां पहुंचने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है.
जेल टु रामपुर, आजम की आज की पूरी कथा
- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां को लगभग दो साल के बाद मंगलवार को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा किया गया.
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खां की रिहाई पर खुशी जताई और वादा किया कि राज्य में सपा सत्ता में आई तो खां के खिलाफ दर्ज सभी ‘झूठे मुकदमे' वापस ले लिए जाएंगे.
- सफेद कुर्ता-पायजामा और काले रंग का चश्मा व वेस्टकोट पहने खां एक निजी वाहन में सवार होकर जेल परिसर से बाहर निकले और रामपुर रवाना चले गए
- खान देर शाम रामपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने ‘इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लाए. समर्थकों के हुजूम की वजह से खां बड़ी मशक्कत के बाद घर में दाखिल हो सके.
- रामपुर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस ने सपा नेता आजम खां के काफिले के वाहनों को अवरोधक लगाकर रोक दिया. केवल आजम खां और उनके बेटे के वाहनों को ही आगे जाने दिया गया.
- जेल से रिहा होने के बाद खां ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में संवाददाताओं से कहा, ‘उन सबका बहुत शुक्रिया जिन्होंने मेरे लिए दुआ की.' इस सवाल पर कि क्या उनके साथ इंसाफ हुआ है, खां ने कहा, ‘यह मैं नहीं कह सकता'
- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलें के बारे में पूछे जाने पर खां ने कहा, ‘इस बारे में उन्हीं लोगों से पूछिए जो ये अटकलें लगा रहे हैं.'
'पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है...'
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए शायराना अंदाज में कहा, "पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है." जब उनसे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने आगे बताया कि वह फिलहाल अपना इलाज करवाएंगे और अपनी सेहत पर ध्यान देंगे. इसके बाद ही वह तय करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है.
'मैंने किसी के साथ अन्याय नहीं किया...'
एक सवाल पर पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा कि बदले की राजनीति तब शुरू होती है जब मैंने किसी को नुकसान पहुंचाया हो. मैंने सभी के साथ अच्छा व्यवहार किया है. मैंने अपनी कलम से कोई अन्याय नहीं होने दिया. कोई यह दावा नहीं कर सकता कि मैंने किसी के साथ अन्याय किया है.
जो ‘इंसाफ' में ऐतबार करते हैं... अखिलेश यादव
उधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा कि आजम खान की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और खुशी की बात है जो ‘इंसाफ' में ऐतबार करते हैं. न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया. उन्होंने लिखा कि आज फर्जी मुकदमे करने वालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ' की एक मियाद होती है और हर ‘साजिश' की भी. जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं.
आजम खां को करीब दो साल बाद सीतापुर जेल से रिहा किया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस तरह मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मुकदमे वापस लिए हैं. न सिर्फ अपने बल्कि उप मुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) और तमाम भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेताओं के मुकदमे भी वापस लिए गए हैं, उसी तरह सपा की सरकार आई तो आजम खां साहब पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे.''
उन्होंने कहा, ‘‘सपा नेता आजम खां साहब की रिहाई हो चुकी है. इसके लिए मैं अदालत का धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें पहले से भरोसा था कि अदालत न्याय करेगी. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में एक भी झूठा मुकदमा नहीं लगाया जाएगा. भाजपा सरकार, रामपुर के विधायक (आकाश सक्सेना), भाजपा के अन्य नेता और वह अधिकारी, जिसे बार-बार विस्तार मिला है. अब अन्याय नहीं करेंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं