
- यूपी के औरैया जिले में नाग पंचमी पर एक युवक ने नाग के साथ डांस कर सोशल मीडिया रील बनाने की कोशिश की थी
- युवक अमित ने सपेरे से नाग लेकर उसे गले में डालकर रील बनाने का स्टंट किया, जिससे नाग ने उसे काट लिया
- डसने के बाद युवक की हालत बिगड़ी, परिजन उसे तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए जहां उसका इलाज हुआ
रील और वीडियो बनाने के चक्कर में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों की जान तक चली गई है. इतना ही नहीं कई बार लोग रील बनाने के लिए ऐसी चीजें कर देते हैं कि उन्हें जेल तक जाना पड़ जाता है या फिर पुलिस केस हो जाता है. इसी तरह का एक मामला यूपी के औरैया जिले से सामने आया है. यहां नाग पंचमी के मौके पर एक युवक नाग के साथ डांस कर रहा था.
वह सोशल मीडिया पर रील डालने के चक्कर में यह रील बना रहा था और इसके लिए उसने अपनी जान को भी खतरे में डाल दिया था. युवक ने सपेरे से नाग लेकर गले में डालकर रील बनानी चाही, लेकिन यह स्टंट उस पर भारी पड़ गया. नाग ने युवक को डस लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
यह पूरा मामला औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले का है. मंगलवार को नाग पंचमी के दिन मोहल्ले में एक सपेरा अपने नाग के साथ आया था और मोहल्ले वालों को नाग के दर्शन करा रहा था. इसी दौरान 23 वर्षीय अमित, पुत्र प्रेमदास, सपेरे के पास पहुंचा और सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक में नाग को अपने गले में डाल लिया. जैसे ही अमित ने नाग का फन छोड़ा, नाग ने तुरंत उसके हाथ में काट लिया.
डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और परिजनों को सूचना दी गई. परिजन तत्काल अमित को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत अब स्थिर है और फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ और लापरवाही की जीती-जागती मिसाल बन गई है. यह घटना एक चेतावनी है कि रील और लाइक के चक्कर में जान से खिलवाड़ करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं