विज्ञापन
This Article is From May 02, 2022

लखीमपुर में कोविड-19 का टीका लगवाने गए युवक को लगा दी एंटी रैबीज की डोज

जब युवक ने टीकाकरण केंद्र के अधिकारियों से अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र अपडेट करने को कहा तो हुआ मामले का खुलासा

लखीमपुर में कोविड-19 का टीका लगवाने गए युवक को लगा दी एंटी रैबीज की डोज
प्रतीकात्मक फोटो.
लखीमपुर खीरी:

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवाने गए युवक को कथित रूप से एंटी रेबीज (कुत्ता काटने के बाद लगाया जाने वाला इंजेक्शन) की खुराक दिए जाने का मामला सामने आया है. लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को नयापुरवा गांव निवासी शिवम जायसवाल कोविड-19 के टीके की डोज लगवाने के लिए गए थे लेकिन टीकाकरण में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें एंटी रैबीज की डोज लगा दी.

मामला तब सामने आया जब युवक ने टीकाकरण केंद्र के अधिकारियों से अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र अपडेट करने को कहा.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) खीरी डॉ शैलेंद्र भटनागर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फूलबेहड़ टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ वीपी पंत से जांच कराकर इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. 

डॉ भटनागर ने कहा कि युवक को इससे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह एहतियाती खुराक के तौर पर काम करेगा लेकिन टीकाकरण कर्मचारियों को अपनी सतर्कता और जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com