शहर कोतवाली में सपा नेता आज़म खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. 1 दिसंबर को किले के मैदान में अखिलेश यादव की एक जनसभा थी. इसमें आजम खान ने अपनी स्पीच के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था.
आजम खान ने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा, "तुम कम हो, वर्दियां ज्यादा हैं. वाह रे मेरे देश के चलाने वालों, मुबारक हो. इलेक्शन कमिश्नर आप यहां आ जाओ. दे दो जीत का सर्टिफिकेट एमएलए का. हम भी ताली बजाएंगे. भांडों की तरह यह जरूरी थोड़ी है कि भांडगिरी आप ही करेंगे."
इस तरह के संबोधन आज़म खान ने भरे मंच से किए थे. प्रभारी वीडियो निगरानी टीम सुदेश कुमार सागर की ओर से धारा 153-A, 505 (1)(b),125 में यह मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-
मद्रास उच्च न्यायालय ने लगाया तमिलनाडु के मंदिरों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध
नोएडा की लेडी किलर करने वाली थी सीरियल किलिंग, हेमा की हत्या तो बस शुरूआत थी : पुलिस
"मैं जहां भी जाता हूं, भारत को अपने साथ लेकर चलता हूं": गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं