विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

देश में लगातार बढ़ रही है भाजपा की ताकत, अब पार्टी को 'अपराजेय' बनाना लक्ष्य : अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बिगड़ी हुई व्यवस्था मिली है. लिहाजा प्राथमिकता के आधार पर तेजी से काम किए जा रहे हैं.

देश में लगातार बढ़ रही है भाजपा की ताकत, अब पार्टी को 'अपराजेय' बनाना लक्ष्य : अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ गए हैं...(फाइल फोटो)
  • शाह ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए समर्पित
  • सरकार के काम उत्तर प्रदेश की जनता के दरवाजे दरवाजे तक पहुंचेंगे
  • योगी सरकार हर रोज जनहित के फैसले ले रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश में पार्टी की ताकत लगातार बढ़ रही है और अब लक्ष्य ऐसी भारतीय जनता पार्टी बनाने का है, जो 'अपराजेय' हो. शाह ने यहां संगठन की एक बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बिगड़ी हुई व्यवस्था मिली है. लिहाजा प्राथमिकता के आधार पर तेजी से काम किए जा रहे हैं. 'उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही दिन से जनता के काम करने में जुटी हुई है.'

उन्होंने कहा, 'तीन महीनों के भीतर किसानों की कर्ज माफी से लेकर रिकार्ड गेहूं की खरीद जैसे वादे पूरे किए गए हैं और पांच सालों के भीतर प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में किए गए एक एक वायदे को पूरा करेगी.'

शाह ने कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार बनी है और सरकार के काम उत्तर प्रदेश की जनता के दरवाजे दरवाजे तक पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री और अमित शाह ने विपक्ष से प्रधानमंत्री का चेहरा छीन लिया : शिवसेना

उत्तर प्रदेश के तीन दिन के प्रवास पर आए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन रात काम कर रही है. पिछले पंद्रह सालों की बदहाली से परेशान उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनावों में जबरदस्त बहुमत दिया और अब उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हर रोज जनहित के फैसले ले रही है. शाह ने कहा कि वह पूरे देश की यात्रा पर हैं और इसी सिलसिले में तीन दिन के लिए उत्तर प्रदेश भी आए हैं.

ये भी पढ़ें
UP: सपा में बीजेपी की सेंधमारी, बुक्‍कल नवाब और यशवंत सिंह ने दिया इस्‍तीफा

शाह ने कहा,  "हमारा बड़ा दायित्व उन 22 करोड़ लोगों की सेवा करने का है जिनकी मदद से हम उत्तर प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन कर पाए हैं.' राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही देश और प्रदेश में ये बड़ी विजय हासिल हुई है. सरकार और संगठन के बेहतर तालमेल के साथ ही हम केंद्र और राज्य सरकार की नीतियोँ और कामों को जन जन तक पहुंचाएंगे."

VIDEO : क्या मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे अमित शाह?

इससे पूर्व बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है और हम दिन रात प्रदेश की सेवा में जुटे हुए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amit Shah, अमित शाह, BJP, बीजेपी, Yogi Adityanath, योगी आदित्यनाथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com