विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2021

फेरबदल की अटकलों के बीच यूपी BJP प्रभारी की राज्यपाल से मुलाकात, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि जो भी पद खाली हैं उचित समय आएगा तो उसको मुख्यमंत्री सलाह करके भरेंगे.

कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह की राज्यपाल से मुलाकात

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश में बढ़ी सियासी हलचल
बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात
कैबिनेट विस्तार और मुख्यमंत्री पर कही ये बात
लखनऊ:

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने राज्यपाल को योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में विस्तार के बारे में सूचित किया है, बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार में पद खाली हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में विस्तार का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने लखनऊ में समीक्षा बैठक की थी. तबसे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. 

भाजपा नेता राधा मोहन सिंह ने यूपी की राज्यपाल के साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार देते हुए कहा कि जब से मैं प्रदेश का प्रभारी बना हूं, तब से राज्यपाल जी से मुलाकात नहीं हुई है. सिंह को पिछले साल नवंबर बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई का प्रभारी बनाया गया था. 

मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं. सभी उनका लोहा मानते हैं. कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से काम किया है यह सब जानते हैं. सिंह ने कहा, "बीजेपी संगठन और यूपी सरकार अच्छी तरह से काम कर रही है... यह पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है. साथ ही यह सरकार काफी पापुलर है."  

इससे पहले, बीजेपी के सूत्रों ने कहा था कि नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री और स्वतंत्र देव सिंह यूपी बीजेपी अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में जल्द कैबिनेट विस्तार होगा. सूत्रों ने कहा कि पूर्व आईएएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरोसेमंद एके शर्मा को महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है. 

भाजपा ने पंचायत चुनाव के नतीजों और कोविड​-19 से जिस तरह से निपटा गया, उसको लेकर कुछ वर्गों में नाराजगी की खबरों को देखते हुए पार्टी ने अपने नेताओं की प्रतिक्रिया लेकर राज्य में पार्टी को मजबूत करने का फैसला किया ताकि यूपी चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरा जा सके. 

पार्टी ने राज्य के नेताओं और योगी सरकार के मंत्रियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर रणनीति तैयार करने, राज्य सरकार की छवि को मजबूत करने और राज्य में मुद्दों को हल करने का भी निर्णय लिया है. 

वीडियो: क्यों Yogi पर ही लगाया BJP ने दांव?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com