अलीगढ़ के बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी का रहने वाला 28 वर्षीय बादल बाबू के पाकिस्तान पहुंचने से परिजन चिंतित और परेशान दिखाई दे रहे हैं. बादल बाबू दिल्ली में कपड़ों की सिलाई करने का काम करता था और दीपावली से पहले वो दिल्ली की कहकर गया था जिसके बाद वो वापस नहीं आया. उसने कुछ दिन पहले वीडियो कॉल के जरिए घर वालों से बात की थी लेकिन यह नहीं बताया था कि वो कहां है. परिजनों और ग्रामीणों की मांग है के सरकार बादल बाबू को जल्द से जल्द हिंदुस्तान लेकर आए.
परिजन परेशान
आज बादल बाबू के घर पर जब उसके पाकिस्तान चले जाने की सूचना मिली तो घर वाले परेशान दिखाई दिए. पाकिस्तान चले गए बादल बाबू के परिजन अब मोदी सरकार से उसके वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं पाकिस्तान पहुंचे बादल बाबू के परिजनों को ये जानकारी नहीं है कि आखिरकार कपड़ों की सिलाई का काम करने के लिए दिल्ली गया बादल पाकिस्तान कैसे पहुंच गया. बादल बाबू के परिजन उसके प्रेम प्रसंग के चलते पाकिस्तान जाने की बात से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है हमें इसकी जानकारी नहीं है. बस हमारी मोदी सरकार से विनती है कि वो बादलबाबू को वापस ले आएं.
क्या कहते है अधिकारी?
पूरे मामले पर कैमरा पर आने से मना कर फ़ोन पर जानकारी देते हुए योगेंद्र मलिक सीओ एलआईयू द्वारा पत्रकारों को बताया गया है. बरला थाना क्षेत्र के नगला खिटकारी के बादल बाबू को पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. इस संबंध में अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. फिर भी परिजनों के साथ बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं