विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2018

उत्तर प्रदेश: सैफई में होली के मौके पर अखिलेश ने शिवपाल के पैर छुए, अटकलों का दौर शुरू

उत्तर प्रदेश के चर्चित यादव परिवार में एक बार फिर समीकरण बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश: सैफई में होली के मौके पर अखिलेश ने शिवपाल के पैर छुए, अटकलों का दौर शुरू
फाइल फोटो
  • सैफई में होली के मौके पर अखिलेश ने शिवपाल के पैर छुए
  • परिवार में फिर समीकरण बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं
  • इन दोनो नेताओं के बीच टकराव जगजाहिर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इटावा: उत्तर प्रदेश के चर्चित यादव परिवार में एक बार फिर समीकरण बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इटावा के सैफई में होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सूबे की सियासत में मजबूत जगह रखने वाले इन दोनो नेताओं के बीच टकराव जगजाहिर है, लेकिन इस नये घटनाक्रम से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और लोगों को लग रहा है कि चाचा भतीजे की दूरियां दूर हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने घोषित किये गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये अपने उम्मीदवार

होली के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई मे होली उत्सव का आयोजन किया गया हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे. 

VIDEO: कानून व्यवस्था पर योगी कटघरे में
मंच पर आते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंचासीन चाचा शिवपाल सिंह के पैर छुए और आशीर्वाद लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com