विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2018

उत्तर प्रदेश : पुलिस ने तेंदुए को मारी गोली, अखिलेश यादव बोले- प्रदेश में जानवरों का भी 'एनकाउंटर' शुरू हो गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में कथित तौर पर पुलिस की गोली का शिकार हुए तेंदुए पर राजनीति शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश : पुलिस ने तेंदुए को मारी गोली, अखिलेश यादव बोले- प्रदेश में जानवरों का भी 'एनकाउंटर' शुरू हो गया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में कथित तौर पर पुलिस की गोली का शिकार हुए तेंदुए पर राजनीति शुरू हो गई है. इस पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सवालिया निशान उठाए हैं. अखिलेश ने व्यंगात्मक लहजे में कहा, 'तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाए गए थे, वन विभाग की टीम थी तथा पुलिस भी थी. अगर तेंदुआ जाल तोड़कर बाहर आ गया था तो उसे पकड़ने के प्रयास किया जाना था. गोली मारने का क्या औचित्य था. क्या तेंदुए के पास कट्टा (देशी पिस्तौल) था और वह गोलियां चला रहा था और पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए मुठभेड़ करनी पड़ी.'
 
तेंदुए के मरने के बाद अखिलेश ने ट्वीट किया था, 'कौन सा कानून कहता है कि जानवरों को पकड़ने की जगह जान से मार दिया जाए, बेहोश भी तो कर सकते थे. नई सरकार में क्या जानवरों के भी एनकाउंटर का चलन शुरू हो गया है. यह गैर कानूनी है. इसके जिम्मेदार बचने नहीं चाहिए.' 

VIDEO: छत पर घूम रहे थे लोग अचानक आ गए तेंदुआ, देखिए फिर क्या हुआ

इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बेजुबान जानवर को बंद कमरे में मारना अपराध है. वन विभाग को उसको पकड़ने के प्रयास करने चाहिए. जिन लोगों ने यह काम किया है उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.'

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: देहरादून में देवरानी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी जेठानी, जानिए फिर क्या हुआ?

उधर, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि बेजुबान जानवर के मारे जाने का दुख है, लेकिन उन परिस्थितियों की भी जांच की जानी चाहिए जिसकी वजह से तेंदुए को गोली मारी गई थी.

VIDEO : लखनऊ के एक बोर्डिंग स्कूल में घुसा तेंदुआ  


गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से पकड़ने के लिए लगाए गए जाल को तोड़कर तेंदुआ एक मकान में घुस गया. उसने तीन स्थानीय लोगों और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया, जिसने आत्मरक्षा में फायरिंग की. बाद में घायल तेंदुए को लखनऊ वन्यजीव उद्यान लाया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई थी.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com