बीजेपी सरकार को लड़कियों और महिलाओं के लिये आज तक का सबसे खराब समय बताते हुये समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कहा कि जिस प्रकार दुष्कर्म, अत्याचार व हत्याओं की ख़बरें आ रही हैं वह दिल दहलाने वाली हैं. वही सरकार के प्रवक्ता ने आंकड़े देते हुये सपा अध्यक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. यादव ने बुधवार को ट्वीट किया कि ''प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ जिस तरह दुष्कर्म, अत्याचार और हत्याओं की ख़बरें आ रही हैं वह दिल दहलानेवाली है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के लिए यह आज तक का सबसे ख़राब दौर है. घोर निंदनीय.''
प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ जिस प्रकार दुष्कर्म, अत्याचार व हत्याओं की ख़बरें आ रही हैं वे दिल दहलानेवाली हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 4, 2019
सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के लिए यह आज तक का सबसे ख़राब दौर है. घोर निंदनीय.
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, बलात्कार कर भागे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
उन्होंने अपने इस ट्वीट में किसी बलात्कार की घटना के बारे में नही बताया है. अखिलेश के इन आरोपों को खारिज करते हुये उप्र सरकार के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ''आंकड़े जवाब हैं, आपके आरोपों का, आपकी सरकार में सिर्फ़ 2016 में ही 14,917 हत्याएं, बलात्कार, और डकैतियां हुईं और यह आंकड़ा तब है जब हज़ारों मामले दबाए गए थे, मुक़दमे नहीं लिखे गए, आज अपराध घटे हैं तब जबकि सारे मुक़दमे आनलाइन लिखे जा रहे हैं, अपराधी मारे जा रहे हैं और जेलों में ठूंसें जा रहे, बेचैनी स्वाभाविक है.''
नोएडा: एसटीएफ ने गोली मारकर कुख्यात शूटर पकड़ा, एके-47 बरामद
आँकड़े जवाब हैं, आपके आरोपों का, आपकी सरकार में सिर्फ़ 2016 में ही 14,917 हत्याएं,बलात्कार,डकैतियाँ हुईं,तब जबकि हज़ारों मामले दबाए गए, मुक़दमे नहीं लिखे गए,आज अपराध घटे हैं तब जबकि सारे मुक़दमे आनलाइन लिखे जा रहे,अपराधी मारे जा रहे,जेलों में ठूँसें जा रहे, बेचैनी स्वाभाविक है !! https://t.co/1WMGmbJwT9 pic.twitter.com/73jt6fSVn8
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) December 4, 2019
यूपी में क्लास खत्म होने के बाद टीचर ने 6 साल की बच्ची को रोका, फिर किया बलात्कार
उन्होंने आंकड़े देते हुये कहा कि एक जनवरी 2019 से 15 नवंबर तक प्रदेश में 3294 हत्या की घटनाएं, 2553 बलात्कार की घटनाएं, 91 डकैती और 1982 लूट की घटनाएं हुई हैं. जबकि साल 2016 में एक जनवरी से 31 दिसंबर तक (जब अखिलेश की सरकार थी) तब 4679 हत्या की घटनाएं, 3481 बलात्कार, 263 डकैती और 4118 लूट की घटना हुई थी.
Video: यूपी में बढ़ते अपराध पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं