विज्ञापन

समाजवादी पार्टी और आजम खान के बीच हुई मुलाकात, इसपर एसटी हसन ने कही ये बात

डॉ. एचटी हसन ने कहा कि आजम खान को नाराज होने और सबको डांटने का पूरा हक है. टिकट कटने की कसक उनके दिल में जरूर है, लेकिन अगर उन्हें पहले बताया जाता तो कोई नाराजगी नहीं होती.

समाजवादी पार्टी और आजम खान के बीच हुई मुलाकात, इसपर एसटी हसन ने कही ये बात
(फाइल फोटो)
  • SP के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने आजम खान के स्वागत में सड़क तक जाकर उनका अभिनंदन करने की बात कही है
  • डॉ. हसन ने बताया कि आजम खान को टिकट कटने से नाराजगी है और यदि पहले सूचित किया होता तो वे नाराज नहीं होते
  • अखिलेश यादव और आजम खान की लंबी समय बाद हुई मुलाकात के बाद सभी सपा नेताओं की फिर छत के नीचे आने की संभावना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

समाजवादी पार्टी और आजम खान की बुधवार को लंबे समय बाद मुलाकात हुई. इस मुलाकात से पहले आजम ने सपा के कई नेताओं को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस नाराजगी के बीच मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर आजम खान उनके घर आएंगे, तो वो दरवाजे तक नहीं बल्कि सड़क तक जाकर उनका स्वागत करेंगे.

डॉ. एचटी हसन ने कहा कि आजम खान को नाराज होने और सबको डांटने का पूरा हक है. टिकट कटने की कसक उनके दिल में जरूर है, लेकिन अगर उन्हें पहले बताया जाता तो कोई नाराजगी नहीं होती.

अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर डॉ. एचटी हसन ने कहा कि अब सब एक बार फिर एक छत के नीचे होंगे. चंद्रशेखर आजाद के सपा से जुड़ने की अटकलों पर वह बोले कि ये फैसला सपा के बड़े नेताओं का है. उन्होंने कहा कि आजम खान अगर आज भी बुलाते हैं, तो वो उनके घर जाएंगे, और उन्हें भरोसा है कि आजम सपा को कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com