SP के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने आजम खान के स्वागत में सड़क तक जाकर उनका अभिनंदन करने की बात कही है डॉ. हसन ने बताया कि आजम खान को टिकट कटने से नाराजगी है और यदि पहले सूचित किया होता तो वे नाराज नहीं होते अखिलेश यादव और आजम खान की लंबी समय बाद हुई मुलाकात के बाद सभी सपा नेताओं की फिर छत के नीचे आने की संभावना है