विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

योगी ने की अबू आजमी का इलाज करवाने की बात तो नाराज अखिलेश का पोस्ट- 'जो खुद ही ...'

अखिलेश यादव ने योगी का नाम लिए बिना तंज कसा है.अखिलेश यादव ने लिखा है कि जब आपन कुर्सी हिले तब ही मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुद ही बीमार होए.

योगी ने की अबू आजमी का इलाज करवाने की बात तो नाराज अखिलेश का पोस्ट- 'जो खुद ही ...'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पटलवार किया है और अपनी पार्टी का बचाव किया है. यह विवाद महाराष्ट्र में शुरू हुआ था, लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है.

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'जब आपन कुर्सी हिले तब ही मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुद ही बीमार होए.'

CM योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. नहीं तो यूपी भेजो.

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. महाराष्ट्र में चल रहे औरंगजेब विवाद पर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.  सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. नहीं तो यूपी भेजो. सीएम योगी ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरा. आपको बता दें कि इन दिनों समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी औरंगजेब को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. 

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, 'निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन' से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com