विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2022

सहारनपुर में सड़क हादसे में दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत

सहारनपुर से मुजफ्फरनगर काे जोड़ने वाले राजमार्ग पर पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों में कार सवार दंपत्ति और कार चालक की मौत हो गई.

सहारनपुर में सड़क हादसे में दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से मुजफ्फरनगर काे जोड़ने वाले राजमार्ग पर पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों में कार सवार दंपत्ति और कार चालक की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया नांगल थाना क्षेत्र में सीडकी पुलिस चौकी के पास ट्रक और कार की भिड़ंत में 43 वर्षीय अकबर, उनकी 41 वर्षीय पत्नी हसरत और कार चालक साकिब निवासी सरधना की मौत हो गई. इस घटना में मृतक दंपति के दो बच्चे आरीस और लविस गंभीर रूप से घायल हो गए.

सहारनु देहात के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि क्रेटा कार सवार दंपत्ति सहारनपुर में डाक्टदर को दिखाने जा रहे थे. सहारनपुर पहुंचने से पहले ही कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी. इसमें महिला हसरत की मौके पर ही मौत हो गई और उनके पति अकबर एवं कार चालक साकिब ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

एक अन्य सड़क हादसे में इसी राजमार्ग पर बीती देर शाम 35 वर्षीय व्यक्ति हरनाम को मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. देर रात मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई संदीप ने इस मामले में आज देवबंद कोतवाली में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

देवबंद के पुलिस निरीक्षक पियूष दीक्षित ने बताया कि पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है. इसके अलावा कस्बा छुटमलपुर में दोपहिया वाहन से अपने बेटे से मिलने जा रहे 65 वर्षीय जयचंद की ट्रैक्टर से टक्कर होने पर मौत हो गई. परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। पुलिस के मुताबिक छुटमलपुर-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिहारीगढ़ के पास यह सड़क हादसा हुआ था.

सहारनपुर नगर में थाना जनकपुरी के तहत सहारनपुर-देहरादून हाइवे पर स्कूटी चालक कपड़ा व्यापारी 25 वर्षीय सिद्धार्थ की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक सिद्धार्थ पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी नुमाइस कैंप सहारनपुर ट्रांसपोर्ट नगर में माल लेने जा रहा था. पुलिस के मुताबिक ट्रक की टक्कर लगने से सिद्धार्थ स्कूटी से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ वाहन पर सवार उसका साथी आशीष कुमार घायल हो गया. ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:- 
DU LLB 2022 की प्रवेश परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर गाइडलाइन्स और रिपोर्टिंग टाइम पर एक नजर
तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट और छह यात्रियों की मौत

कुत्ते के काटने से 8 महीने के मासूम की मौत, कुत्ता प्रेमी और विरोधी भिड़े

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com