विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर मांट क्षेत्र में एक कार पलट गई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया.

मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर मांट क्षेत्र में एक कार पलट गई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया.

अधिकारी ने बताया कि चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि दूसरा हादसा उस समय हुआ जब नोएडा से आ रही एक कार ने कल सुबह बाजना में बस का इंतजार कर रहे दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com