विज्ञापन

ग्रेटर नोएडा में बंद पड़ी कंपनी के गोदाम में गैस लीकेज से लगी आग, 3 की मौत

आग को बुझाने के बाद पानी डालकर कूलिंग कर रहे फायर कर्मियों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो तीन व्यक्तियों के शव बरामद हुए.

ग्रेटर नोएडा में बंद पड़ी कंपनी के गोदाम में गैस लीकेज से लगी आग, 3 की मौत
(प्रतीकात्मक)
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 इलाके में स्थित स्वर्ण नगरी में बंद पड़ी कंपनी के गोदाम में गैस लीक करने से आग लग गई. आग की चपेट में आकर वहां सोफा बना रहे तीन मजदूरों की जलने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. थाना बीटा तो पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अधिकारी मौके पर मौजूद है और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

गोदाम में सोफा बनाने वाले मजूदरों की मौत

स्वर्ण नगरी में कंपनी जैन सिटिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड कोरोना काल से बंद हो गई थी, कंपनी के गोदाम में गैस लीक करने से आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग को बुझाने के बाद पानी डालकर कूलिंग कर रहे फायर कर्मियों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो तीन व्यक्तियों के शव बरामद हुए जिनकी पहचान 23 वर्षीय गुलफाम, 29 वर्षीय मजहर आलम और 24 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई. जब आग लगी तो गोदाम में ये तीनो मजदूर सोफा बनाने का काम कर रहे थे.

गैस लीकेज से गोदाम में लगी भीषण आग

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार गैस के लीक करने के कारण आग लगी है. मौके पर मौजूद ग्रेटर नोएडा की एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों  की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. इस आग की चपेट में आकर कमरे और कंपनी के साइड में बने सेटबैक में फर्नीचर का काम कर रहे तीन मजदूरों के चलने से मौत हो गई है. जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है, अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com