विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2018

यूपी के मैनपुरी में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 17 की मौत और 12 घायल, 3 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मैनपुरी में तेज रफ्तार बस पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई है.

यूपी के मैनपुरी में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 17 की मौत और 12 घायल, 3 की हालत नाजुक
दुर्घटनाग्रस्त बस की तस्वीर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मैनपुरी में तेज रफ्तार बस पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं और तीन की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था, तभी बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई, जिसके बाद बस पलट गई. बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि जो बस पलटी है, वह प्राइवेट बस थी. हालांकि, दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. 

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है. साथ ही घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं. 

VIDEO: यूपी के मैनपुरी में तेज़ रफ़्तार बस पलटने से 16 लोगों की मौत, 12 घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
यूपी के मैनपुरी में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 17 की मौत और 12 घायल, 3 की हालत नाजुक
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com