विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

Ayushman Bharat Yojana: अस्पताल अगर आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज से करे इंकार, तो तुरंत लें ये एक्शन

आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पताल आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद कानूनी तौर पर योजना में शामिल बीमारी के फ्री इलाज से मना नहीं कर सकते हैं.

Ayushman Bharat Yojana: अस्पताल अगर आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज से करे इंकार, तो तुरंत लें ये एक्शन
Ayushman Bharat Yojana 2024 : अगर कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज नहीं देती है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Ayushman Bharat Yojana: सरकार की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों  के लिए कई तरह की योजना चलाई जाती है. आयुष्मान भारत योजना ऐसे ही जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है जिसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है. इसके लिए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2024) बनवाना होता है जिसे दिखाकर योजना से जुड़े बड़े अस्पतालों में भी जरूरतमंद लोग फ्री में इलाज करवा सकते हैं. देशभर के कई बड़े अस्पताल आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के तहत रजिस्टर्ड हैं.

अगर अस्पताल करता है इलाज से इंकार, क्या करें 

कई अस्पताल आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) दिखाने के बावजूद भी योजना में शामिल फ्री इलाज करने से इंकार कर देते हैं. इस तरह की कई शिकायतें सामने आती रहती हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अस्पताल के सामने विवश होकर कुछ भी नहीं कर पाता है. लेकिन अगर कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज नहीं देती है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.

इस तरह की शिकायत मिलने पर सरकार मनमानी करने वाले हॉस्पिटल पर कड़ा रूख अपनाती है. इस मनमानी के खिलाफ एक्शन लेते हुए सरकार लाइसेंस तक रद्द कर सकती है.

ऐसे करें शिकायत

आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पताल कानूनी तौर पर योजना में शामिल बीमारी के इलाज से मना नहीं कर सकते हैं. फिर भी अगर कोई अस्पताल इस तरह की मनमानी करते हैं तो आप टोल फ्री नंबर 14555 पर शिकायत कर सकते हैं. अस्पताल के खिलाफ की गई शिकायत सही साबित होने पर सरकार कड़ा एक्शन लेते हुए लाइसेंस रद्द कर सकती है.

इसके अलावा आप https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm लिंक के REGISTER YOUR GRIEVANCE ऑप्शन पर क्लिक करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana में 5 लाख तक फ़्री इलाज की सुविधा - जानें कैसे उठाएं लाभ

घर बैठे 5 मिनट में बनवाएं Ayushman Card, पाएं 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, ये है आसान तरीका

क्या आपको मिलेगा Ayushman Yojana का लाभ? ऐसे मिनटों में पता करें आप योग्य हैं या नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com