विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2024

ऑनलाइन पेमेंट के लिए हर दिन करते हैं स्कैन, लेकिन क्या आप जानते हैं QR Code का फुल फॉर्म?

QR Code Full Form: स्मार्टफोन के इस युग में QR कोड के कारण डिजिटल क्रांति तेज गति से बढ़ी है और आज यह तकनीक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है.

ऑनलाइन पेमेंट के लिए हर दिन करते हैं स्कैन, लेकिन क्या आप जानते हैं QR Code का फुल फॉर्म?
QR Code Full Form: QR कोड में URL, टेक्स्ट, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर जैसी कई तरह की जानकारी स्टोर की जा सकती है.
नई दिल्ली:

QR कोड, जिसे हम आज हर जगह देखते हैं, हमारे रोजमर्रा के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. चाहे वह डिजिटल पेमेंट हो, किसी प्रोडक्ट की जानकारी, वेबसाइट का लिंक हो या किसी अन्य डिजिटल सेवा का इस्तेमाल, QR कोड ने हमारी डिजिटल दुनिया को सरल और सुलभ बना दिया है. स्मार्टफोन के इस युग में QR कोड के कारण डिजिटल क्रांति तेज गति से बढ़ी है और आज यह तकनीक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है.

क्या है QR कोड और इसका फुल फॉर्म

QR कोड का फुल फॉर्म "Quick Response" कोड है. इसे जापानी कंपनी डेंसो वेव ने 1994 में विकसित किया था, और इसे खास तौर पर तेजी से जानकारी को स्कैन और एक्सेस करने के लिए डिजाइन किया गया था. इस कोड में बहुत सारी जानकारी छोटे-छोटे ब्लैक और व्हाइट स्क्वेयर बॉक्स में छुपी होती है जिसे स्मार्टफोन या किसी अन्य स्कैनर से आसानी से पढ़ा जा सकता है.

कैसे काम करता है QR कोड

QR कोड एक 2D कोड है, जो जानकारी को एक मैट्रिक्स फॉर्मेट में स्टोर करता है. इसमें जानकारी को Horizontal और Vertical दोनों तरह से सेट किया जाता है, जिससे यह बारकोड से ज्यादा डेटा स्टोर करने में सक्षम होता है. जब हम अपने स्मार्टफोन का कैमरा QR कोड पर फोकस करते हैं तो कैमरा में इनबिल्ट QR स्कैनर, या QR स्कैनिंग ऐप उसे डिकोड कर लेता है और हमें तुरंत उस जानकारी तक पहुंचा देता है.

QR कोड में URL, टेक्स्ट, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर जैसी कई तरह की जानकारी स्टोर की जा सकती है. डिजिटल पेमेंट के लिए QR कोड में बैंक खाता जानकारी, UPI ID या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस जैसे डिटेल्स होते हैं जो पेमेंट प्रोसेस को आसान बना देते हैं.

QR कोड का हमारे जीवन में बढ़ता महत्व

स्मार्टफोन के युग में QR कोड ने हमारे जीवन में बड़ी सुविधा प्रदान की है. इसके कारण, कई प्रक्रियाएं जो पहले समय लेने वाली होती थीं, अब तुरंत पूरी हो जाती हैं. क्या हैं ये सुविधाएं आइए नजर डालते हैं-

डिजिटल पेमेंट: डिजिटल पेमेंट में QR कोड ने बड़ा योगदान दिया है. चाहे पेट्रोल पंप हो, किराने की दुकान, या रेस्टोरेंट, आज अधिकतर जगहों पर QR कोड स्कैन कर के तुरंत पेमेंट किया जा सकता है. QR कोड से पेमेंट करना न केवल सुरक्षित है बल्कि इससे नकद लेन-देन की जरूरत भी कम हो गई है, जिससे लोगों को झंझट से मुक्ति मिलती है.

प्रोडक्ट की जानकारी: QR कोड का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स की जानकारी जानने के लिए भी किया जाता है. किसी प्रोडक्ट के पैकेजिंग पर दिया QR कोड स्कैन करके उसकी गुणवत्ता, मैन्युफैक्चरिंग डेट, और अन्य जानकारी को तुरंत देखा जा सकता है.

कांटेक्ट-लेस सर्विसेज: COVID-19 महामारी के दौरान कांटेक्ट-लेस सर्विसेज में QR कोड का इस्तेमाल बढ़ गया है. रेस्टोरेंट में मेन्यू देखने, होटल में चेक-इन और डॉक्टर्स के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने जैसी सुविधाओं के लिए QR कोड का इस्तेमाल बढ़ा है.

विजिटिंग कार्ड्स और सोशल प्रोफाइल: कई प्रोफेशनल्स अब अपने विजिटिंग कार्ड्स पर QR कोड का इस्तेमाल करते हैं. यह कोड स्कैन करते ही व्यक्ति की सोशल मीडिया प्रोफाइल या वेबसाइट खुल जाती है जिससे नेटवकिंग आसान हो जाती है.

QR कोड का भविष्य

QR कोड की उपयोगिता आने वाले समय में और भी बढ़ने वाली है. इसके जरिए ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट में नए तरीके की सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं. उदाहरण के तौर पर, हेल्थकेयर सेक्टर में QR कोड के जरिए मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री को तेजी से एक्सेस किया जा सकता है. इसी तरह, एजुकेशन में QR कोड के जरिए छात्रों को नोट्स, वीडियो और प्रोजेक्ट्स के लिंक मुहैया कराए जा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com