विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2023

SBI के ग्राहकों को झटका, लोन हो गया महंगा

एसबीआई ने लोन के तय एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके साथ ही होम लोन लेने वाले एसबीआई के ग्राहकों के लिए ईएमआई महंगी हो जाएगी.

SBI के ग्राहकों को झटका, लोन हो गया महंगा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लोन हुआ महंगा.
नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया था. तब से ही उम्मीद थी कि होम लोन महंगे हो जाएंगे. अब एसबीआई ने लोन पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे पहले पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहले ही अपना लोन बढ़ा दिया था. एसबीआई ने लोन के तय एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके साथ ही होम लोन लेने वाले एसबीआई के ग्राहकों के लिए ईएमआई महंगी हो जाएगी. साथ ही ऑटो लोन जैसे अन्य लोन की ईएमआई में भी इजाफा हो गया है बैंक की ये नई दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू हो गई हैं.

SBI से मिली जानकारी के अनुसार ओवरनाइट दरें 7.85 प्रतिशत से बढ़कर 7.95 प्रतिशत कर दी गई हैं. वहीं एक महीने और तीन महीने के लिए दरें 8 प्रतिशत से बढ़कर 8.10 प्रतिशत हो गई है. इसी तरह 6 महीने की दरें 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी कर दी गई है. एक साल के लिए MCLR की दरें 8.40 प्रतिशत से बढ़कर 8.50 प्रतिशत हो गई हैं. दो साल की MCLR दरें 8.50 प्रतिशच से बढ़कर 8.60 प्रतिशत कर दी हैं. 3 साल की MCLR दरें 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.70 प्रतिशत हो गई हैं.
बता दें कि आरबीआई ने मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com