विज्ञापन

SBI की हर घर लखपति स्कीम है खास, जानिए आप कैसे इसमें निवेश कर बन सकते हैं लखपति

SBI Har Ghar Lakhpati RD: इस स्‍कीम की खास बात ये है कि इसके तहत नाबालिग बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है. इस तरह बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और उनमें कम उम्र में ही बचत करने की आदत डालने में मदद मिलेगी.

SBI की हर घर लखपति स्कीम है खास, जानिए आप कैसे इसमें निवेश कर बन सकते हैं लखपति
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: SBI की हर घर लखपति स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल का है.
नई दिल्ली:

SBI Har Ghar Lakhpati Recurring Deposit Scheme: नए साल पर बैंक अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कई नई-नई स्कीमें लॉन्च करते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में हर घर लखपति RD स्कीम शुरू की है. SBI की हर घर लखपति स्कीम एक रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम(SBI Har Ghar Lakhpati)  है, जिसमें ग्राहक अपने किसी फाइनेंशियल गोल के हिसाब से एक लाख रुपये या इसके मल्टीपल में जैसे दो लाख, तीन लाख, चार लाख आदि जुटा सकते हैं.

इस स्‍कीम की खास बात ये है कि इसके तहत नाबालिग बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है. इस तरह बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और उनमें कम उम्र में ही बचत करने की आदत डालने में मदद मिलेगी. SBI की हर घर लखपति स्कीम (SBI Har Ghar Lakhpati Scheme) से आप अपने फाइनेंशियल गोल को कैसे हासिल कर सकते हैं? यह स्कीम कब मैच्योर होती है और हर महीने कितनी रकम आपको निवेश करनी होगी? इन सभी सवालों के जवाब हम आज आपको बताएंगे.

क्या है, SBI की हर घर लखपति स्कीम? 

SBI की हर घर लखपति एक रेकरिंग डिपॉजिट(RD) स्कीम है. इस स्कीम को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने किसी फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए एक लाख रुपये या उसके मल्‍टीपल जैसे 2 लाख, 3 लाख , 4 लाख, 5 लाख रुपये आदि जुटाना चाहते हैं.

स्कीम का क्या है मकसद 

SBI चाहता है कि उसका हर ग्राहक लखपति हो, इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने एक स्पेशल रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) स्कीम हर घर लखपति आरडी स्कीम (Har Ghar Lakhpati Recurring Deposit Scheme) शुरू की है. इस स्कीम का मकसद हर महीने छोटी-छोटी बचत करके अपने उद्देश्यों के लिए 1 लाख रुपये, 2 लाख, 3 लाख, आदि की रकम जुटाने में ग्राहकों की मदद करना है, ताकि वे स्कीम की मैच्योरिटी पर 'लखपति' बन सकें और अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकें.

इस स्कीम में कौन खोल सकता है अकाउंट? 

हर घर लखपति स्कीम सभी उम्र के लोगों के लिए है. यानी किसी भी उम्र का व्यक्ति अकेले या जॉइंट में इस स्कीम के तहत अपना अकाउंट खोल सकता है. वो बच्चे जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है और सही तरीके से अपने सिग्नेचर कर सकते हैं वे अकेले अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं. जिन बच्चों की उम्र 10 साल से कम हैं वो हर घर लखपति स्कीम के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ जॉइंट में अपना अकाउंट खोल सकते हैं.

स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 

SBI की हर घर लखपति स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल का है. इस बात पर खास ध्यान दें कि अगर आप अपनी सभी किस्तों का भुगतान पहले कर देते हैं, तो इससे आपकी मैच्योरिटी वैल्यू (maturity value) में कोई बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब आपकी कुल रकम वही रहेगी जो पहले निर्धारित थी. दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति अपनी किस्तों का भुगतान समय पर नहीं कर पाता, तो इससे मैच्योरिटी वैल्यू में कमी आ सकती है. क्योंकि ऐसे मामले में, बैंक मैच्योरिटी वैल्यू से पेनल्टी काट सकता है.

इस स्कीम पर कितना मिल रहा है ब्याज 

इस स्कीम पर सीनियर सिटीजन को ज्यादा फायदा दिया जा रहा है. जहां स्कीम में आम लोगों को 6.50% से 6.75 फीसदी ब्याज पेश किया जा रहा है वहीं 60 साल से ऊपर के निवेशकों को इसमें 7 से 7.25 फीसदी का ब्यादा ऑफर किया जा रहा है. अगर आप SBI स्टाफ हैं, तो इस स्कीम में आपको  और फायदा मिलेगा. इस स्कीम में SBI स्टाफ को 7.50 से 7.75 फीसदी और SBI सीनियर सिटीजन स्टाफ को 8 से 8.25 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

लखपति बनने के लिए कितना करना होगा हर महीने निवेश

लोगों को लखपति बनाने के लिए बैंक ने जो यह स्कीम शुरू की है. 1 लाख रुपये स्कीम से जुटाने के लिए आम ग्राहकों को 3 साल तक हर महीने 2500 रुपये जमा करने होंगे. यानी 36 महीनों तक उन्हें मंथली 2500 रुपये की किस्त भरनी होगी. SBI के मुताबिक निवेशकों को मंथली किस्त (Monthly installment) का आंशिक भुगतान करने की इजाजत है.

ग्राहकों को अपनी जरूरत के मुताबिक 1 लाख रुपये या उसके मल्‍टीपल में जैसे 2 लाख, 3 लाख , 4 लाख और 5 लाख रुपये जुटाने के लिए हर महीने इंस्टॉलमेंट जमा करनी होगी. वह कितने समय में अपने फाइनेंशियल गोल (financial goals) को पूरा करना चाहते हैं, इसके लिए निवेशक 3 साल से 10 साल के बीच की कोई अवधि चुन सकते हैं. यानी मिनिमम तीन साल या मैक्सिमम 10 अपने गोल के हिसाब से आप कोई अवधि चुन सकते हैं. 

कैसे बन सकते हैं लखपति, समझें कैलकुलेशन 

अब जैसे मान लेते हैं कि किसी निवेशक का लक्ष्य हर घर लखपति स्कीम के तहत 3 साल में 1 लाख रुपये जुटाने का है, तो इस लिहाज से उसे हर महीने 2500 रुपये जमा करने होंगे. वह अगर अगले तीन साल तक हर महीने 2500 रुपये जमा करता रहा तो 3 साल बाद मैच्योरिटी पर उसकी कुल रकम 99,950 रुपये हो जाएगी. 3 साल में निवेशक हर महीने  2500 रुपये जमा करके 3 साल में 90 हजार रुपये भरेगा और इस पर सालाना 6.50 फीसदी की दर से जुड़ने वाले ब्याज से उसे 9,950 रुपये का फायदा होगा.

इस तरह  मैच्योरिटी पर करीब 10 हजार रुपये की रकम उसकी मूल रकम में जुड़ जाएगी. यानी हर महीने इस छोटी सी सेविंग से वो तीन साल में लखपति बन जाएगा. वहीं सीनियर सिटिजन को ब्याज के तौर पर 10,734 रुपये मिलेंगे क्योंकि सीनियर सिटिजन को इस स्कीम पर इंटरेस्ट 7.25 फीसदी मिल रहा है.

अब मान लीजिए कि अगर कोई निवेशक तीन साल के लिए हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे कुल 1,99,899 रुपये मिलेंगे यानी लगभग 2 लाख रुपये. इस रकम में से  1.8 लाख रुपये कुल निवेश रकम है और 19,899 रुपये (करीब 20 हजार रुपये) ब्याज के तौर पर मिलेंगे.

क्या समय से पहले विड्रॉल करना है संभव?

अगर किसी व्यक्ति को अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है और वो समय से पहले इस स्कीम से विड्रॉल करना चाहता है, तो उसे पेनल्टी भरनी होगी और ब्याज दर में कमी का सामना करना पड़ेगा. अगर निवेशक का लक्ष्य इस स्कीम से 5 लाख तक जुटाने का था, तो समय से पहले विड्रॉल पर पेनल्टी 0.50 फीसदी होगी. वहीं 5 लाख से ज्यादा की रकम जुटाने का लक्ष्य था, तो स्कीम मैच्योर होने से पहले विड्रॉल पर उसे 1% पेनल्टी देनी होगी. यह पेनल्टी सभी समय टेन्योर यानी अवधियों के लिए लागू होगी. यानी इस RD स्कीम में जमा रकम को मैच्योरिटी से पहले निकालने पर ब्याज दर में 0.50% या 1% की कटौती की जाएगी. अगर जमा अवधि 7 दिन से कम है, तो आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा.

किस्त देरी से जमा करने पर लगेगी पेनल्टी (Penalty on late deposit)

इस स्कीम में समय पर किस्त नहीं भरने पर निवेशकों को पेनल्टी भरनी होगी. अगर 5 साल या उससे कम की RD (Recurring Deposit) है, तो मंथली किस्त देरी से जमा करने पर हर 100 रुपये पर 1.50 की पेनल्टी देनी होगी. 5 साल से ज्यादा की RD में मंथली किस्त देरी से जमा करने पर हर 100 रुपये के लिए पेनल्टी 2 रुपये देनी होगी. ध्यान दें कि पेनल्टी की ये दरें समय-समय पर बदल सकती हैं. याद रखिए पेनल्टी कभी भी आपके जमा पर मिलने वाले ब्याज यानी इंटरेस्ट से ज्यादा नहीं हो सकती.

स्कीम से जुड़ी कुछ दूसरी जरूरी बातें

अगर आप RD की रकम मैच्योरिटी के बाद निकालते हैं और आपने लगातार तीन या उससे ज्यादा किस्तें नहीं चुकाई हैं, तो आपको 10 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा. यह सर्विस चार्ज तब लागू होता है, जब आपका अकाउंट रेगुलर नहीं किया गया है, यानी आपने बकाया किस्तों का भुगतान नहीं किया है. वहीं अगर आप लगातार 6 किस्त नहीं जमा करते, तो ऐसे में RD अकाउंट समय से पहले ही बंद कर दिया जाएगा. अकाउंट बंद करने के बाद बची हुई रकम, ग्राहक के सेविंग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com