Redmi Note 11S Sale : Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन की Sale Live, जानें क्या हैं इसकी खूबियां और लॉन्च ऑफर्स

Redmi Note 11S Sale in India : चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. बिक्री के लिए यह Mi.com वेबसाइट के साथ-साथ Amazon पर भी उपलब्ध है. हाल ही में Redmi Note 11S को Redmi Note 11 के साथ ही लॉन्च किया गया था.

Redmi Note 11S Sale : Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन की Sale Live, जानें क्या हैं इसकी खूबियां और लॉन्च ऑफर्स

Redmi Note 11S Sale : रेडमी नोट 11एस सेल के लिए अवेलेबल.

नई दिल्ली:

Redmi Note 11S आज यानी सोमवार, 21 फरवरी, 2022 को भारतीय बाजारों में सेल के लिए अवेलेबल हो गया है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. बिक्री के लिए यह Mi.com वेबसाइट के साथ-साथ Amazon पर भी उपलब्ध है. हाल ही में Redmi Note 11S को Redmi Note 11 के साथ ही लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में 90Hz AMOLED डिस्प्ले है. साथ ही आपको क्वाड रियर कैमरा यूनिट मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर भी होगा. इसकी चर्चा MediaTek Helio G96 चिपसेट को लेकर भी है.

अगर बैटरी की बात करें को Redmi Note 11S में 5,000mAh की बैटरी और 33W Pro का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Redmi Note 11S Specifications 

डुअल सिम (Nano) वाला Redmi Note 11S एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है. इसमें 6.43 इंच का HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED Dot डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 चिपसेट है, 8GB की LPDDR4X RAM पावर है. रियर में क्वाड कैमरा है, जिसमें 108-मेगापिक्सल  प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है.  यूजर को UFS 2.2 का 128GB स्टोरेज भी मिलेगा, जिसे 1टीबी एक्सटर्नल स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं.

इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Infrared (IR) blaster, USB Type-C, और एक 3.5mm के हेडफोन जैक के लिए स्पेस दिया गया है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.

Redmi Note 11S price in India

Redmi Note 11S की भारत में कीमत 16,499 रुपये से शुरू हो रही है. यह कीमत 6GB RAM + 64GB स्टोरेंज के वेरिएंट के लिए है. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के वेरिएंट वाला मॉडल 17,499 रुपये में अवेलेबल है. वहीं, हाइएस्ट प्राइस सेगमेंट में 8GB RAM + 128GB का वेरिएंट 18,499 रुपये में मिल रहा है. यह तीन कलर में अवेलेबल है- Horizon Blue, Polar White, और Space Black. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Redmi Note 11S को कस्टमर्स कंपनी की वेबसाइट mi.com, Amazon, Mi Home stores, Mi Studios, और दूसरे बड़े रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं. Xiaomi और Amazon इस पर ऑफर भी दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड और ईएएमआई ट्रांजैक्शन पर कस्टमर्स को 1.000 रुपये की छूट मिलेगी. कुछ रिटेल चैनल्स पर आपको नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स मिल जाएंगे. Xiaomi, Mi Exchange के जरिए एक्सचेंज पर 16,500 रुपये तक की छूट भी दे रहा है. इसके अलावा अगर कस्टमर्स ZestMoney के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्होंने 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा