विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

अगर PPF अकाउंट खुलवाया, तो रिटायरमेंट पर मिल सकते हैं सवा दो करोड़ रुपये - जानें कैसे

PPF Account: आज के लोन और EMI के युग में सबसे ज़्यादा फायदा पहुंचा सकने वाली पीपीएफ योजना या PPF स्कीम के बारे में आपने पहले भी सुना तो ज़रूर होगा, लेकिन इसके ज़रिये कोई नौकरीपेशा युवक या युवती रिटायरमेंट तक करोड़ों रुपये जमा कर सकता है, यह शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा...

अगर PPF अकाउंट खुलवाया, तो रिटायरमेंट पर मिल सकते हैं सवा दो करोड़ रुपये - जानें कैसे
PPF Account वास्तव में न सिर्फ आपको रिटायरमेंट पर 2.25 करोड़ से ज़्यादा की टैक्स फ्री रकम दे सकता है, बल्कि इसी योजना की बदौलत आप कई दशक तक इनकम टैक्स में बचत भी करते रह सकते हैं...
नई दिल्ली:

पिछले कुछ अरसे से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और न्यू पेंशन स्कीम या नेशनल पेंशन स्कीम का मुद्दा चर्चा में है, और देश के कुछ राज्यों की सरकारों ने तो अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू भी कर दिया है, या ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का वादा कर लिया है. लेकिन मोटे तौर पर मौजूदा दौर की सच्चाई यही है कि अब सभी प्राइवेट नौकरियों और अधिकतर सरकारी नौकरियों में पेंशन नहीं मिला करती... सो, हर नौकरीपेशा शख्स सोचता ही रह जाता है कि रिटायरमेंट के बाद परिवार की गुज़र-बसर कैसे हो पाएगी, या जीवनयापन के लिए कोई सम्मानजनक रास्ता कैसे मिलेगा...

करोड़पति बनाने वाली PPF योजना क्या है...?
आज हम ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिटायरमेंट के वक्त आपके हाथ में करोड़ों रुपये की जायज़, कानूनी और टैक्स फ्री राशि का जुगाड़ कर सकती है... आज के युग में सबसे ज़्यादा फायदा पहुंचाने वाली इस योजना के बारे में आपने पहले भी सुना ज़रूर होगा, लेकिन इसके माध्यम से कोई नौकरीपेशा भारतीय युवक या युवती, जो भारत में ही रहता है, रिटायरमेंट तक करोड़ों रुपये जमा कर सकता है, यह शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा... इस योजना का नाम है - PPF, या पीपीएफ या लोक भविष्य निधि या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund)...

--- ये भी पढ़ें ---
* सुकन्या समृद्धि खाता आपकी बेटी को देगा टैक्स फ्री 70 लाख रुपये
* भारत में करेंसी नोटों पर बापू के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं...?

यह सरकारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम, यानी छोटी बचत योजना वास्तव में न सिर्फ आपको रिटायरमेंट के वक्त सवा दो करोड़ से ज़्यादा की टैक्सफ्री रकम दे सकती है, बल्कि इसी स्कीम की बदौलत आप कई दशक तक इनकम टैक्स, यानी आयकर में बचत करते भी रह सकते हैं... दिलचस्प तथ्य यह है कि अगर पति और पत्नी, दोनों PPF में निवेश कर लें, तो सेवानिवृत्ति के वक्त मिलने वाली कुल रकम साढ़े चार करोड़ रुपये से भी ज़्यादा हो सकती है... मज़े की बात यह है कि उस समय तक इस भारीभरकम रकम के अलावा इसी योजना के माध्यम से पति-पत्नी मिलकर हर साल 93,600 रुपये (46,800 रुपये प्रत्येक) तक की टैक्स बचत भी कर चुके होंगे, पूरे 35 साल तक... वैसे, याद रहे कि टैक्स बचत की यह रकम 46,800 रुपये उसी वक्त हो पाएगी, जब निवेशक आयकर की सबसे बड़ी स्लैब के हिसाब से 30 प्रतिशत इनकम टैक्स अदा कर रहा हो, और अगर PPF में निवेश करने वाला शख्स आयकर के किसी छोटे स्लैब के तहत टैक्स दिया करता है, तो टैक्स बचत की यह रकम भी उसी अनुपात में कम हो जाएगी...

PPF खाता कैसे बनाएगा करोड़पति...?
इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताने का वक्त आ गया है... भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं में से एक PPF पिछले कुछ दशकों में सर्वाधिक लोकप्रिय रही बेहद प्रचलित सेविंग्स स्कीम है... इस योजना के अंतर्गत कोई भी हिन्दुस्तानी शख्स डाकघर, यानी पोस्ट ऑफिस अथवा किसी भी बैंक की शाखा में खाता खोल सकता है...पीपीएफ अकाउंट में प्रति वर्ष (यानी वित्तवर्ष - 1 अप्रैल से 31 मार्च) कम से कम 500 रुपये तथा अधिकतम 1,50,000 रुपये तक जमा करवाए जा सकते हैं, और इस रकम का ब्याज़ हर वित्तवर्ष के आखिरी दिन खाते में जोड़ दिया जाता है... सो, अब यदि निवेशक हर साल 1 अप्रैल को ही पूरे डेढ़ लाख रुपये जमा करवा दे, तो अगले साल मार्च के अंत में उसके खाते में अधिकतम ब्याज जमा कर दिया जाएगा... मौजूदा वक्त में सरकार PPF खाते पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया करती है, जो इस स्कीम के शुरुआती वर्षों के मुकाबले काफी घट चुका है, लेकिन फिर भी PPF खाते में दिया जाने वाला ब्याज मौजूदा सभी सामान्य योजनाओं से बेहतर है... उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही स्मॉल सेविंग्स स्कीम में इस वक्त सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना (10 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के लिए) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) ही ऐसी योजनाएं है, जिनकी ब्याज दर PPF की तुलना में अधिक है...

--- ये भी पढ़ें ---
* PF क्या है - जानें प्रॉविडेंट फंड से जुड़े सभी सवालों के जवाब...
* ग्रेच्युटी क्या है, कैसे की जाती है कैलकुलेट – सब कुछ जानें

PPF योजना की एक और विशेषता यह है कि यह EEE कैटेगरी की स्कीम है, जिसका मतलब है कि इसमें हर साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर टैक्स में छूट हासिल होती है, इस पर प्रति वर्ष हासिल होने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता, और मैच्योरिटी, यानी परिपक्वता के समय मिलने वाली पूरी राशि (मूलधन तथा ब्याज) भी टैक्स के दायरे से पूर्णतः बाहर रहती है...

अब आप यह भी जान लीजिए कि इस योजना के माध्यम से कोई रिटायरमेंट के वक्त तक सचमुच करोड़पति कैसे बन सकता है... अगर कोई 25 वर्ष की आयु में PPF खाता खुलवाता है, और हर वर्ष 1 अप्रैल को अपने खाते में डेढ़ लाख रुपये (अधिकतम सीमा) जमा करवाता है, तो ब्याज की वर्तमान दर से अगले साल 31 मार्च को PPF खाते में 10,650 रुपये जमा होंगे, जो 1 अप्रैल को शुरू होने वाले अगले वित्तवर्ष के पहले दिन खाते के बैलेन्स, यानी शेष राशि को 1,60,650 रुपये कर देंगे, और यही रकम अगले वित्तवर्ष में जमा करवाए गए डेढ़ लाख रुपये जुड़ने पर 3,10,650 रुपये हो जाएगी, और उससे अगले वर्ष खाताधारक को 3,10,650 रुपये की रकम पर ब्याज हासिल होगा, जो मौजूदा ब्याज दर से 22,056 रुपये बनेगा... अगर इसी तरह प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को खाते में डेढ़ लाख जमा रुपये होते रहें, तो परिपक्वता के 15 साल पूरे होने के बाद PPF खाते में 40,68,209 रुपये मौजूद होंगे, जिनमें खाताधारक का वास्तविक निवेश 22,50,000 रुपये और ब्याज के तौर पर हासिल हुई राशि 18,18,209 रुपये होगी...

यदि खाता खोलते समय खाताधारक की आयु 25 वर्ष थी, तो अब वह 40 साल का हो चुका होगा, लेकिन रिटायर होने से काफी दूर होगा... PPF खाताधारक के करोड़पति बन पाने का वास्तविक सफर अब शुरू होगा... एक ज़रूरी तथ्य यह है कि नियमों के अनुसार, PPF खाते को परिपक्वता से पहले ही आवेदन कर पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, और यह विस्तार कोई खाताधारक कितनी भी बार हासिल कर सकता है... अब PPF खाते को पांच साल के लिए एक्सटेंड करने के बाद निवेश का सालाना रूटीन बरकरार रखा जाए, तो अगली बार मैच्योरिटी के कगार पर पहुंचने पर (PPF खाते के 20 साल और निवेशक की आयु के 45 साल) इसमें कुल जमा राशि 66,58,288 रुपये दिखेगी, जिसमें खाताधारक का मूल निवेश 30,00,000 रुपये तथा हासिल हुआ ब्याज 36,58,288 रुपये होगा...

--- ये भी पढ़ें ---
* HRA Rebate के लिए मां-बाप को किराया देने वाले हो जाएं सावधान...
* HRA, यानी मकान किराया भत्ता पर मिलने वाली छूट कैसे कैलकुलेट करें...

खाताधारक को अब फिर PPF खाते को एक्सटेंड करना है, यानी पांच साल के लिए विस्तार देना है, और पहले की ही तरह हर साल अधिकतम निवेश जारी रखना है... अगली बार मैच्योरिटी के वक्त, यानी खाताधारक की 50 वर्ष की आयु में PPF खाते में कुल रकम 1,03,08,014 रुपये दिखेगी, जिसमें मूलधन 37,50,000 रुपये और ब्याज 65,58,015 रुपये होगा... एक बार फिर PPF खाते को एक्सटेंड करना होगा, और पांच साल बाद जब खाताधारक 55 साल का हो जाएगा, खाते में जमा कुल रकम 1,54,50,910 रुपये हो चुकी होगी, जिसमें निवेश की रकम 45,00,000 रुपये तथा ब्याज की राशि 1,09,50,911 रुपये हो चुकी होगी... इस बार आखिरी एक्सटेंशन हासिल करना होगा, और हर साल लगातार निवेश करने के बाद जब PPF खाता परिपक्व होगा, यानी जब खाताधारक 60 साल का होगा, तब PPF खाते में कुल जमा राशि 2,26,97,857 रुपये होगी, जिसमें खाताधारक का निवेश 52,50,000 रुपये होगा, और ब्याज की रकम 1,74,47,857 रुपये होगी...

PPF अकाउंट से मिली रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता...
2,26,97,857 रुपये की इस भारीभरकम रकम की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि इस पर खाताधारक को किसी भी तरह का कोई भी कर, यानी टैक्स नहीं देना होगा, और यह पूरी तरह जायज़ रकम, यानी व्हाइट मनी होगी... याद रहे, करोड़ों रुपये की इस रकम को पाने के लिए निवेशक ने 35 साल तक हर साल जो निवेश किया, उस पर भी वह 46,800 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 35 साल में लगभग 16,38,000 रुपये की बचत कर चुका है...

लोक भविष्य निधि, यानी पीपीएफ के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर लेने के बाद भी जो खास बातें याद रखने योग्य हैं, वे हैं...

  • PPF खाते पर कितना ब्याज दिया जाएगा, यह केंद्र सरकार हर तिमाही में संशोधित करती है, सो, ब्याज दर घटने या बढ़ने की सूरत में सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली कुल रकम भी घट या बढ़ सकती है...
  • अधिकतम लाभ पाने के लिए PPF खाताधारक के लिए बेहतर होगा कि वह निवेश अप्रैल माह की शुरुआत में ही कर दे, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ब्याज पा सके...
  • ध्यान रहे, इस आलेख में दर्ज परिवक्वता राशि, यानी मैच्योरिटी की रकम PPF खाते को 35 साल तक लगातार चलाते रहने के बाद मिली है, सो, यदि खाताधारक की शुरुआती आयु 25 वर्ष से ज़्यादा हो, और खाताधारक अपने खाते को 15 साल की रूटीन परिपक्वता के बाद कम से कम चार बार विस्तार नहीं देगा, तो उस सूरत में भी अंत में हासिल होने वाली रकम कम या ज़्यादा हो सकती है...

PPF खाता खुलवाकर करोड़पति क... by NDTV

डिस्क्लेमर : इस पृष्ठ पर दी गई सामग्री गैर-सम्पादकीय है, और NDTV इसमें दिए गए किसी भी आश्वासन (स्पष्ट या अस्पष्ट), और उससे जुड़े वादों को भी नकारता है, और किसी भी प्रकार से सामग्री की पुष्टि नहीं करता है. पाठकों / यूज़रों को सावधानी और समझदारी बरतनी चाहिए, तथा लागू होने वाले सभी कानूनों का पालन करना चाहिए, जिनमें कराधान से जुड़े कानून भी शामिल हैं. उपर्लिखित सामग्री किसी भी तरह निवेश की सलाह नहीं है, और न ही नौकरी / रोज़गार / आय का अवसर के विकल्प के रूप में प्रचारित किया, या सुझाया जा रहा है, जिनसे वित्तीय दिक्कतें दूर हो सकें, या वित्तीय सुरक्षा हासिल हो सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com