भारतीय डाक विभाग, यानी इंडिया पोस्ट कई बचत योजनाएं चलाता है. इन योजनाओं में आप निवेश करके पैसा बना सकते हैं. इन योजनाओं को भरोसेमंद भी माना जाता है. पोस्ट ऑफिस में कोई भी अपना सेविंग्स अकाउंट खोल सकता है. इसके लिए आपको 500 रुपये के मिनिमम डिपॉजिट की जरूरत होती है. पोस्ट ऑफिस अकाउंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खोल सकते हैं. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर आपको मौजूदा समय में 4% का इंटरेस्ट मिलता है. 10,000 रुपये तक यह इंटरेस्ट टैक्स फ्री रहता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट से जुड़ी सर्विस का इस्तेमाल आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
अगर आपको अपने सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस चेक करना है, तो इसके कई तरीके हैं, यहां हम आपके लिए यह उलझन भी आसान कर रहे हैं-
SMS से चेक करें अकाउंट बैलेंसएसएमएस के जरिए अपना पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको 'REGISTER' टाइप करके 7738062873 पर भेजना होगा. ध्यान दें कि आप पोस्ट ऑफिस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज भेजें. इसके बाद आपका नंबर एसएमएस सर्विस के लिए रजिस्टर हो जाएगा. इसके बाद आप 'BAL' टाइप करके 7738062873 पर सेंड कर दें. एक मैसेज के जरिए आपको अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
क्या आप पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजनाओं को जानते हैं, आपका पैसा भी सुरक्षित और ब्याज भी बढ़िया
मिस्ड कॉल सर्विस से चेक करें बैलेंसआप मिस्ड कॉल सर्विस से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8424054994 पर अपना मोबाइल नंबर इस सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी ले सकते हैं.
ऐसे जनरेट करें मिनी स्टेटमेंटअगर आपको अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चाहिए तो वो भी आप मैसेज के जरिए जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेसेज बॉक्स में 'MINI' टाइप करके 7738062873 पर भेजना होगा.
Provident Fund : अगले महीने आ सकता है PF पर ब्याज का पैसा, तय किया गया है यह इंटरेस्ट रेट
IPPB ऐप के जरिए पता करें बैलेंसइसके लिए सबसे पहले आप मोबाइल पर IPPB ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, डेट ऑफ बर्थ एंटर करके मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. इसके बाद आपके पास एक वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा. OTP एंटर करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. फिर आपको MPIN सेट करना होगा. अब डैशबोर्ड से आप कभी भी अपना पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं