PM Kisan 16th Installment 2024: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार (Modi Government) देश के करोड़ों किसानों को जल्द बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद (Financial Help) लिए किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है. देश भर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 16 installment 2023) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
कब आएगी PM Kisan योजना की 16वीं किस्त?
आपको बता दें कि बुधवार यानी 28 फरवरी को सरकार किसानों ने बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th installment) के पैसे ट्रांसफर करने जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) 28 फरवरी 2024 को यवतमाल, महाराष्ट्र से किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त जारी करेंगे.
सरकार की तरफ से किसानों को 6000 रुपये का लाभ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी. इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के जरिये सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है.
इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे
पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त के पैसे सिर्फ उन्हीं किसानों के बैंक खाते में आएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी कराई है. अगर आप किसान निधि की अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसके अलावा पीएम किसान योजना के लाभार्थी को 16वीं किस्त का लाभ पाने के लिए अपनी ज़मीन की रजिस्ट्री भी करवानी होगी.जिन्होंने ऐसा नहीं किया है वे पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
PM Kisan: क्या किसान सम्मान निधि की रकम बढ़कर हो जाएगी 12000 रुपए? सरकार ने दी बड़ी जानकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं