विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

EPFO दे रहा है मैरिज एडवांस की खास सुविधा, जानें शादियों के मौके पर कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा

EPFO Marriage Advance: ईपीएफओ मैरिज एडवांस सुविधा के तहत आप कुछ शर्तों के साथ ब्याज सहित पीएफ अकाउंट (PF Account) में जमा अपने हिस्से के 50 फीसदी रकम को निकाल सकते हैं.

EPFO दे रहा है मैरिज एडवांस की खास सुविधा, जानें शादियों के मौके पर कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा
PF Balance Withdrawal Rules: अगर आप सात साल से ईपीएफओ से जुड़े हैं तो आप EPFO Marriage Advance की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
नई दिल्ली:

प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) सैलरीड क्लास के लोगों के लिए सबसे पॉपुलर सेविंग स्कीम्स में से एक है. किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में निवेश करने का एक बेहतर विकल्प माना जाता है. सैलरीड क्लास के लोगों की सैलरी की एक हिस्सा उनके ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में जमा होता है. जिसपर सरकार तगड़ा ब्याज देती है. पीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. पीएफ अकाउंट (PF Account) में जमा पैसा ईपीएफओ सब्सक्राइबर (EPFO Subscribers) को मुश्किल के समय में आर्थिक मदद प्रदान करता है.

इन मौके पर मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं PF बैलेंस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) अपने सब्सक्राइबर (EPFO Subscribers) को कई मौके पर पीएफ में जमा पैसे को समय से पहले निकालने की अनुमति देता है. अगर आपकी नौकरी चली जाय या कोई घर खरीदना हो या फिर खुद या  या बाल-बच्चों की शादी आदि मौके पर आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल (PF Withdrawal) सकते हैं.

हाल में ईपीएफओ ने ट्वीट करके शादी-विवाह के मौकों पर पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसे निकालने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

EPFO दे रहा है मैरिज एडवांस की सुविधा

ईपीएफओ ने एक ट्वीट में कहा है कि ईपीएफओ मैरिज एडवांस ( EPFO Advance For Marriage) की सुविधा कुछ शर्तों के साथ उठाई जा सकती है. जिसके अनुसार, अगर ईपीएफओ सब्सक्राइबर अपनी शादी या अपने भाई-बहन या फिर अपने बेटा-बेटी की शादी की खर्चे को पीएफ बैलेंस (PF Balance) के जरिये मैनेज करना चाहते है तो ईपीएफओ आपको इन मौकों के लिए एडवांस लेने या मैच्योरिटी के समय से पहले ही पैसे निकालने की सुविधा देता है. ईपीएफओ मैरिज एडवांस सुविधा के तहत आप ब्याज सहित अपने हिस्से के जमा 50 फीसदी रकम निकाल सकते हैं.

इन शर्तों के करना होगा पूरा

हालांकि, ईपीएफओ मैरिज एडवांस (EPFO Marriage Advance) की सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. इन शर्तों के पूरा करने के बाद ही कोई ईपीएफओ सब्सक्राइबर (EPFO Subscribers) पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसे निकाल सकता है. ईपीएफओ के अनुसार, अगर आप सात साल से ईपीएफओ से जुड़े हैं तो आप इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. हालांकि, आप पढ़ाई-लिखाई या फिर शादी-विवाह के मौके पर कुल मिलाकर 3 बार से ज्यादा पीएफ बैलेंस एडवांस में नहीं निकाल सकते हैं.

2022-23 के लिए EPF Interest Rate बढ़कर 8.15% हुआ

आपको बता दें कि ईपीएफओ (EFFO) ने मार्च में 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक, अब कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर (EPF Interest Rate 2023) को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है. यह ब्याजा सालाना आधार पर दिया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com