EPF Interest Rate 2022-23: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक, अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है. कल यानी सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) की दो दिवसीय बैठक शुरु हुई ,जो आज यानी मंगलवार को खत्म हो गई. अपनी दो दिन की बैठक में ईपीएफओ (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 2022-23 के कर्मचारी के भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है.
अब सीबीटी के निर्णय के बाद, 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक खाताधारकों के खातों में डाल दी जाएगी.
The Central Board Trustees (CBT) EPF recommends 8.15 % rate of interest to EPF subscribers for FY2022-23
— PIB India (@PIB_India) March 28, 2023
The interest rate would be officially notified in the government gazette after approval of Ministry of Finance
Read here: https://t.co/2270xMdn7a@LabourMinistry
ईपीएफओ (EPFO) मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब पांच करोड़ सब्सक्राइबर्स के ईपीएफ ((Employees' Provident Fund) पर ब्याज दर ( Interest Rate) को घटाकर चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ले आया था. यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर (PF Interest Rate) आठ प्रतिशत हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी.
आपको बता दें कि मार्च, 2020 में ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को कम करके सात महीने के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत पर ला दिया था. 2018-19 के लिए यह 8.65 प्रतिशत थी.
पिछले दिन एक सूत्र ने कहा, ‘‘कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) द्वारा 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर (EPF interest Rate 2022-23) के बारे में निर्णय सोमवार दोपहर से शुरू हो रही दो दिन की बैठक में लिया जा सकता है.'' इसके अलावा केद्रीय कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन ऑप्शन (Higher Pension Option) की खातिर आवेदन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चार महीने का वक्त देने संबंधी जो आदेश दिया था उस पर ईपीएफओ ने क्या कार्रवाई की है, इस बारे में भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
ईपीएफओ ने ज्यादा पेंशन पाने के इच्छुक अपने सब्सक्राइबर्स को आवेदन देने के लिए तीन मई, 2023 तक का डेडलाइन (EPFO Higher Pension EPS Deadline) दिया है. ईपीएफओ हायर पेंशन (EPFO Higher Pension Scheme 2023) का विकल्प चुनने के बाद EFFO सब्सक्राइबर्स की पेंशन बढ़ जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं