PF Account Balance : पीएफ अकाउंट में ब्याज आया या नहीं, इन 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं बैलेंस

PF Account Balance Check : अगर आपने पीएफ अकाउंट का केवाईसी करा रखा है तो हर महीने आपको पीएफ डिडक्ट होने पर आपके फोन पर आपका बैलेंस आ जाता है. आप टाइम-टाइम पर अपना पीएफ बैलेंस खुद से भी चेक कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं.

PF Account Balance : पीएफ अकाउंट में ब्याज आया या नहीं, इन 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं बैलेंस

PF Account Balance : पीएफ बैलेंस चेक करने के हैं कई तरीके.

नई दिल्ली:

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड, EPFO यानी (Employee Provident Fund Organization) की ओर से चलाए जाने वाले सरकारी सुरक्षा स्कीम हैं. इन फंड्स में सैलरीड लोगों की सैलरी से पीएफ कटता है और सेव होता है, वहीं, सेविंग्स के उद्देश्य से लोग पीपीएफ अकाउंट भी खुलवाते हैं. वर्तमान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रॉविडेंट फंड का इंटरेस्ट रेट 8.5 फीसदी रखा है. PPF पर सब्सक्राइबर्स को जहां 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. हाल ही में EPFO ने प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर की घोषणा की थी. इस फंड में एक निश्चित अवधि पर आपके अकाउंट से पैस कटते रहते हैं. 

अगर आपने PF अकाउंट का केवाईसी करा रखा है तो हर महीने आपको पीएफ डिडक्ट होने पर आपके फोन पर आपका बैलेंस आ जाता है. आप टाइम-टाइम पर अपना पीएफ बैलेंस खुद से भी चेक कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं-

EPFO की वेबसाइट पर करें चेक

- सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट- epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा.

- वेबसाइट के ऊपर दाहिने हिस्से में आपको ई-पासबुक का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.

- वेबसाइट आपको ईपीएफ पासबुक पेज- passbook.epfindia.gov.in ले जाएगी. 

- यहां आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा. ईपीएफओ पर आपका यूजरनेम आपका UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है. आपका यूएएन आपकी सैलरी स्लिप में भी लिखा मिल जाएगा.

- लॉग इन करने के बाद आपको, आपको मौजूदा मेंबर आईडी सेलेक्ट करनी होगा. अगर आपने कई संगठनों में काम किया है, तो आपके पास कई मेंबर आईडी हो सकती हैं. 

- मौजूदा मेंबर आईडी सेलेक्ट करके आप यहां अपना ईपीएफ ई-पासबुक या ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं. इसमें आपका पीएफ बैलेंस होगा.

ये भी पढ़ें : EPFO Alert! अपने EPF अकाउंट को फ्रॉड से बचाएं, ऐसे रखें अपना पैसा सुरक्षित

मिस्ड कॉल से पता चलेगा बैलेंस

आप 011-22901406 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल देकर भी अपना बैलेंस जान सकते हैं. अगर आपका UAN आपके बैंक अकाउंट नंबर, आधार, और पैन नंबर में से किसी से भी जुड़ा हुआ है तो आपको आपके पीएफ बैलेंस के साथ आखिरी कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी भी मिल जाएगी. आपका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल पर UAN के साथ एक्टिवेटेड होना चाहिए.

SMS से ऐसे करें चेक

मैसेज के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको EPFO के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 इस नंबर पर एक मैसेज करना होगा. आपको 'EPFOHO UAN' यानी पहले EPFOHO और फिर UAN डालना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है- अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली. आपको अंग्रेजी के अलावा किसी दूसरी भाषा में SMS चाहिए उसके पहले तीन अक्षर UAN आईडी के बाद जोड़ दें. उदाहरण के लिए आपको हिंदी में मैसेज चाहिए तो आपको लिखना होगा- 'EPFOHO UAN HIN'.

ये भी पढ़ें : PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन कराना है जरूरी, घर बैठे ऐसे बना सकते हैं नॉमिनी, देखें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

उमंग ऐप पर भी आसानी से हो जाएगा काम

- अपने फोन में उमंग ऐप पर जाइए और उसमें EPFO पर क्लिक करिए. यहां से कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं वाला पेज खुलेगा.

- 'employee-centric services' पर क्लिक करिए, यहां से दूसरा पेज खुलेगा. फिर आपको 'view passbook' पर क्लिक करना होगा और आपसे आपका UAN और वन-टाइम-पासवर्ड मांगा जाएगा.

- OTP के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. OTP डालिए और क्लिक करिए. आपको उमंग ऐप में अपना पीएफ बैलेंस दिख जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बचत का ब्याज निगेटिव, घट गई कमाई