विज्ञापन

फ्लाइट में लगेज से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, साथ ले जा सकेंगे केवल इतने बैग, जानें कितना होना चाहिए वजन

New Rules For Hand Luggage on Flights: एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात BCAS और CISF ने अब नियम सख्त कर दिए हैं. हैंड बैग के अलावा बाकी सभी बैग की जांच सख्ती से की जाएगी.

फ्लाइट में लगेज से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, साथ ले जा सकेंगे केवल इतने बैग, जानें कितना होना चाहिए वजन
New Hand Baggage Policy: BCAS के नए नियम घरेलू और इंटरनेशनल, दोनों तरह की उड़ानों पर लागू होंगे.
नई दिल्ली:

Flight Baggage Rules: फ्लाइट से सफर करनेवालों के लिए जरूरी खबर है. फ्लाइट में लगेज के नियमों (New Luggage Rules) में बड़ा बदलाव किया गया है.ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के नए नियमों के तहत अब एयर पैसेंजर्स को फ्लाइट के अंदर सिर्फ एक हैंड बैग या केबिन बैग ले जाने की अनुमति होगी. इसका वजन 7 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

BCAS के नए नियम घरेलू और इंटरनेशनल, दोनों तरह की उड़ानों पर लागू होंगे. NDTV के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात BCAS और CISF ने अब नियम सख्त कर दिए हैं. हैंड बैग के अलावा बाकी सभी बैग की जांच सख्ती से की जाएगी.

एयर इंडिया और इंडिगो के नए लगेज नियम

एयर इंडिया ने बैगेज से जुड़े नए नियमों (Air India Baggage Rules) को लेकर गाइडलाइन जारी की है. एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक,

  • प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को 7 किलो तक का हैंडबैग ले जाने की अनुमति है, जबकि बिजनेस या फर्स्ट क्लास के लिए ये सीमा 10 किलो रखी गई है.
  • बैगेज का आकार 40 CM (लंबाई), 20 CM (चौड़ाई) और 55 CM (ऊंचाई) से अधिक नहीं होना चाहिए. हैंड बैग के अलावा बाकी सभी बैग चेक इन करवाने होंगे.

इंडिगो एयरलाइन ने भी लगेज से जुड़े नियमों (IndiGo Baggage Rules) में बदलाव किया है. एयर पैसेंजर्स के लिए नए नियम जान लेना जरूरी है.

  • इंडिगो एयरलाइंस ने हैंड बैगेज नियमों की भी घोषणा की है. इंडिगो के यात्री एक केबिन बैग साथ ले जा सकते हैं.
  • इंडिगो आपको दो बैग ले जाने की अनुमति देता है- एक केबिन बैग और एक पर्सनल बैग.
  • बैग का आकार 115 सेमी से अधिक नहीं होना चाहिए और वजन 7 किलो तक होना चाहिए.
  • एक पर्सनल बैग, जैसे लेडीज पर्स या छोटा लैपटॉप बैग भी ले जाया जा सकता है, जिसका वजन 3 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए.

एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि यदि आप लगेज से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना देना पड़ सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com