विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

भारत में 10 करोड़ देशवासियों के पास पासपोर्ट

अधिकारी ने कहा कि तत्काल के लिए पासपोर्ट साक्षात्कार के मकसद से प्रतीक्षा समय को घटाकर “अगले कार्य दिवस” और सामान्य श्रेणी में “तीन कार्य दिवस” कर दिया है.

भारत में 10 करोड़ देशवासियों के पास पासपोर्ट
पासपोर्ट लेने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है.
नई दिल्ली:

भारतीय पासपोर्ट धारकों की कुल संख्या जल्द ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी तथा ई-पासपोर्ट के 2023 तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि तत्काल के लिए पासपोर्ट साक्षात्कार के मकसद से प्रतीक्षा समय को घटाकर “अगले कार्य दिवस” और सामान्य श्रेणी में “तीन कार्य दिवस” कर दिया है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आशीष मिड्ढा ने भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ परिसंवाद सत्र में कहा, “अब भारत में 9.6 करोड़ लोगों के पास वैध पासपोर्ट हैं और यह आंकड़ा बहुत जल्द 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा.”

मिड्ढा ने एक बयान में कहा, “ई-पासपोर्ट के 2023 तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है और वर्तमान में ई-पासपोर्ट को लेकर परीक्षण स्तर पर काम किया जा रहा है.”

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया भर में 41 समवर्ती मिशनों सहित 144 स्थायी भारतीय मिशन हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नौकरी बदलने पर EPF अकाउंट ट्रांसफर करने का झंझट खत्म, ऑटोमेटिक हो जाएगा ये काम, जानें तरीका
भारत में 10 करोड़ देशवासियों के पास पासपोर्ट
क्या इनकम टैक्स की पुरानी कर व्यवस्था को खत्म करने जा रही है नरेंद्र मोदी सरकार...?
Next Article
क्या इनकम टैक्स की पुरानी कर व्यवस्था को खत्म करने जा रही है नरेंद्र मोदी सरकार...?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com