विज्ञापन

एयरपोर्ट पर पानी, चाय-कॉफी से लेकर स्नैक्स तक मिलेगा इतना सस्ता, 'उड़ान यात्री कैफे' में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

Udaan Yatri Cafe at Airports: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि "उड़ान यात्री कैफे" की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जाएगी. हालांकि, यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा, जिसे बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अन्य हवाई अड्डों पर भी लागू किया जाएगा.

एयरपोर्ट पर पानी, चाय-कॉफी से लेकर स्नैक्स तक मिलेगा इतना सस्ता, 'उड़ान यात्री कैफे' में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Udaan Yatri Cafe: इस कैफे में पानी की बोतल, चाय, कॉफी और स्नैक्स वाजिब दामों पर उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. 
नई दिल्ली:

देश के सभी एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मुद्दा लंबे समय से यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. हालांकि अब यात्रियों की ये समस्या दूर होने वाली है. अब सरकार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए "उड़ान यात्री कैफे" शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को सस्ती दरों पर खान-पान उपलब्ध कराया जाएगा. 'उड़ान यात्री कैफे' की शुरुआत एक सकारात्मक कदम है. यह योजना आम जनता के लिए एक बड़ी राहत है.

इस योजना से हवाई यात्रा और अधिक किफायती होगी. यह योजना सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

कोलकाता एयरपोर्ट से की जाएगी शुरुआत

उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से की जाएगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि "उड़ान यात्री कैफे" की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जाएगी. हालांकि, यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा, जिसे बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अन्य हवाई अड्डों पर भी लागू किया जाएगा.

इस कैफे में पानी की बोतल, चाय, कॉफी और स्नैक्स वाजिब दामों पर उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. 

'उड़ान यात्री कैफे' की शुरुआत करने का फैसला

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट्स पर महंगे दामों पर मिलने वाले पानी, चाय और स्नैक्स की समस्या  का मुद्दा   उठाया था. जिसके बाद सरकार ने अब एयरपोर्ट्स पर सस्ते खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 'उड़ान यात्री कैफे' की शुरुआत करने का फैसला किया है.

आप सांसद राघव चड्ढा ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया. उन्होंने कहा, "आखिरकार सरकार ने आम जनता की पुकार सुन ली. भले ही शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इसे जल्द ही देश के बाकी एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा. जिसके बाद हवाई यात्रा करने वाले हमारे देश के नागरिकों को एयरपोर्ट्स पर पानी, चाय या कॉफी के लिए 100-250 रुपये तक खर्च नहीं करने पड़ेंगे."

आप सांसद ने आगे कहा, "यह आम यात्रियों के लिए असुविधाजनक है. सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यात्रियों को उचित कीमत पर बेहतर सुविधाएं मिलें."

राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का उठाया मुद्दा

संसद में एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मुद्दा उठाते हुए आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा था, "देश के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को अत्यधिक महंगे खानपान और खराब प्रबंधन के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एयरपोर्ट्स पर पानी की बोतल 100 रुपये की मिल रही है. एक कप चाय के लिए भी 200-250 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. क्या सरकार एयरपोर्ट्स पर सस्ते और उचित मूल्य की कैंटीन शुरू नहीं कर सकती?"

हवाई यात्रा के किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में कहा था कि सिर्फ एक साल के भीतर हवाई यात्रा के किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ा है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से मुंबई और पटना जैसे सामान्य रूट्स पर टिकटों की कीमतें 10,000 से 14,500 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं, उन्होंने मालदीव का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार एक तरफ को मालदीव की बजाय लक्षद्वीप को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर प्रचारित कर रही है, लेकिन मालदीव का किराया 17 हजार रुपये है, तो वहीं, लक्षद्वीप का किराया 25 हजार रुपये है.

उन्होंने कहा था, "हमारे एयरपोर्ट्स की हालत अब बस अड्डों से भी बदतर हो गई है. लंबी कतारें, भीड़-भाड़ और अव्यवस्थित प्रबंधन के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा की शुरुआत में ही निराशा होती है."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com