विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

'150 रुपये में मुंबई दर्शन' : Ho-Ho AC बस में बैठकर पूरा दिन घूम सकते हैं टूरिस्ट, BEST ने उतारी दूसरी बस

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने एक और हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ (Ho-Ho) एसी बस सुविधा शुरू की है. पर्यटकों की सुविधा के लिए यह सेवा आज सोमवार से शुरू की जा रही है. बेस्ट आज अपना 75वां स्थापना दिवस भी मना रहा है. 

'150 रुपये में मुंबई दर्शन' : Ho-Ho AC बस में बैठकर पूरा दिन घूम सकते हैं टूरिस्ट, BEST ने उतारी दूसरी बस
BEST की हो-हो बस सेवा के तहत मुंबई दर्शन कर सकते हैं टूरिस्ट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई शहर आने वाले पर्यटकों के लिए शहर की यात्रा आसान बनाने और यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने एक और हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ (Ho-Ho) एसी बस सुविधा शुरू की है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए यह सेवा आज सोमवार से शुरू की जा रही है. बेस्ट आज अपना 75वां स्थापना दिवस भी मना रहा है. 

बेस्ट के जनरल मैनेजर लोकेश चंद्रा ने बताया कि "यात्री 150 रुपये में टिकट खरीद सकते हैं और निर्धारित स्टॉप पर रुकने के बाद भी पूरा दिन ऐसी ही टूरिस्ट बसों में यात्रा कर सकते हैं. वो अपने रूट पर चल रही दूसरी बसों से भी यात्रा कर सकते हैं. पर्यटकों के लिए मुंबई दर्शन और ज्यादा आनंददायी और सुविधाजनक हो जाएगा."

अभी कहां-कहां चल रही हैं हो-हो बसें

फिलहाल, हो-हो बसें गेटवे ऑफ इंडिया से जुहू चौपाटी के बीच में चलती हैं. इसके बीच में कई टूरिस्ट स्पॉट पर यह बसें रुकती हैं. जो नई हो-हो बस शुरू हो रही है, वो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी और शहर में कई टूरिस्ट स्टॉप तक ले जाएगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में भी बनेगा काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर गलियारा, पर्यटकों के साथ-साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

चंद्रा ने यह भी बताया कि जल्द ही डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें भी लॉन्च होने वाली हैं. उन्होंने कहा कि "इस साल हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. हमारे पास जो इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, वो भी बढ़ेंगी, उनमें से 50 फीसदी बसें 2023 के अंत तक इलेक्ट्रिक होंगी और 2026 के अंत तक हमारी सारी बसें इलेक्ट्रकि होंगी.देश में सबसे ज्यादा बसें BEST के तहत चलती हैं, भविष्य में भी हमारे पास इलेक्ट्रिक बसों की संख्या सबसे ज्यादा होगी."

Video : कश्मीर में हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहे हैं पर्यटक, जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग की सहयोग से हुई है शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com