LPG Gas Cylinder Price Today : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी राहत दी है. चुनाव से पहले सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) की ओर से आज यानी 1 अप्रैल को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (LPG Cylinder Price Cut) और 5 किलोग्राम फ्री ट्रेड एलपीजी (एफटीएल) सिलेंडर की कीमतें कम कर दी गई हैं. जिसके बाद दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है.
LPG की कीमत में 32 रुपये तक की कटौती
इसके तहत 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinders Price Cut) में 32 रुपये तक की कटौती की गई है. जानकारी के मताबिक, 1 अप्रैल से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price Today) की कीमत 1764.50 तय की गई है, जबकि 5 किलो वाले FTL सिलेंडर की कीमत 7.50 रुपये कम हो गई है.
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट
दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट 30.50 रुपये घटकर 1764.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1795 रुपये था. वहीं, मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 31.50 रुपये घटकर 1717.50 रुपये हो गया है. जबकि चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1930 रुपये और कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 32 रुपये कम होकर 1879 रुपये हो गई है.
लगतार बढ़ते कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट पर ब्रेक
इससे पहले 1 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price Hike) में 25.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. वहीं, फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे. इस तरह लगतार 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते रेट पर फिलहाल ब्रेक लगा है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले मोदी सरकार ने 8 मार्च को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये के भाव पर मिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं