विज्ञापन
This Article is From May 07, 2022

लोन लेना हो रहा है महंगा, अब HDFC ने भी अपनी उधारी दर में कर दी बढ़ोतरी; देख लें कितना बढ़ा रेट

चडीएफसी ने यह कदम बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर में की गई 0.40 फीसदी की वृद्धि के बाद उठाया है. इसके पहले आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई अन्य ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं.

लोन लेना हो रहा है महंगा, अब HDFC ने भी अपनी उधारी दर में कर दी बढ़ोतरी; देख लें कितना बढ़ा रेट
HDFC ने अपने लेंडिंग रेट्स में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आवासीय ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने अपनी मानक उधारी दर (Lending Rates) में शनिवार को 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की, जिससे उसके मौजूदा एवं नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा. एचडीएफसी ने यह कदम बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर (Repo Rate) में की गई 0.40 फीसदी की वृद्धि के बाद उठाया है. इसके पहले आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई अन्य ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं.

आवासीय वित्त कंपनी ने एक बयान में कहा, 'एचडीएफसी ने आवासीय ऋण पर अपनी खुदरा मुख्य उधारी दर (आरपीएलआर) में 30 आधार अंकों की वृद्धि कर दी है. यह बढ़ोतरी नौ मई से प्रभावी होगी.'

नए कर्जदारों के लिए संशोधित दरें उनकी साख एवं ऋण राशि के आधार पर सात फीसदी से लेकर 7.45 फीसदी के बीच हैं. इसका मौजूदा दायरा 6.70 प्रतिशत से लेकर 7.15 प्रतिशत है. अगर एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहकों की बात करें तो उनके लिए ब्याज दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें : ICICI समेत 4 बैंकों का लोन महंगा, कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर थोड़ी राहत दी

एचडीएफसी ने मई की शुरुआत में भी अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.05 फीसदी की वृद्धि की थी जिससे मौजूदा कर्जदारों के लिए कर्जों की मासिक किस्त (ईएमआई) महंगी हो गई थी.

एचडीएफसी मौजूदा ग्राहकों को दिए गए कर्जों की नई कीमत तय करने के लिए तीन महीने के चक्र का पालन करता है. लिहाजा ऋणों के शुरुआती वितरण की तारीख के आधार पर बढ़ी हुई उधारी दर के आधार पर संशोधित किया जाएगा.

Video : रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बढ़ी हुई EMI को लेकर लोग परेशान, देखें खास रिपोर्ट

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com