LIC IPO Allotment : आज अलॉट होंगे एलआईसी के शेयर, ऐसे चेक करें आपको मिले या नहीं

निवेशकों की इस आईपीओ में रूचि काफी पहले से ही थी. ऐसे में निवेशक जरूर अलॉटमेंट का स्टेटस जानने की कोशिश करेंगे. हम आपको बता रहे हैं दोनों एक्सचेंज पर आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जानने का आसान तरीका. ताकि आप आसानी से अपने स्टेट्स की जानकारी हासिल कर सके.

LIC IPO Allotment : आज अलॉट होंगे एलआईसी के शेयर, ऐसे चेक करें आपको मिले या नहीं

LIC IPO का अलॉटमेंट आज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े आईपीओ-जीवन बीमा निगम- का आज अलॉटमेंट होना है. लंबे इंतजार के बाद 4 मई, 2022 को LIC का IPO खुला था. यह आईपीओ सभी कैटेगरी के इंवेस्टर्स के लिए खुला था. 2 मई को एंकर निवेशकों की बुकिंग के बाद इसे 4 मई को हर कैटेगरी के सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था. आईपीओ बीते सोमवार को करीब तीन गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था. एलआईसी के आईपीओ के तहत 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश की गई थी लेकिन इसकी तुलना में 2.95 गुना बोलियां लगाई गई हैं. दिलचस्प है कि भारत के सबसे बड़े आईपीओ में जहां घरेलू निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं, विदेशी निवेशकों की प्रतिक्रिया ‘ठंडी' रही.

आईपीओ स्टेटस अलॉटमेंट की फाइनल डेट 12 मई 2022 तय की गई थी. वहीं, BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर कंपनी की लिस्टिंग डेट 17 मई 2022 है. 

यहां हम आपको बता रहे हैं दोनों एक्सचेंज और आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जानने का आसान तरीका, ताकि आप आसानी से अपने स्टेट्स की जानकारी हासिल कर सकें.

BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

- एलआईसी आईपीओ का बीएसई पर अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट पर लॉगइन करना है. आप सीधे ये यूआरएल भी टाइप कर सकते हैं- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx 
- इस वेबसाइट जाकर आप एलआईसी आईपीओ को सेलेक्ट करें. ये ध्यान रखें कि यहां कंपनी का नाम तब ही दिखाई देगा जब वो आईपीओ फाइनल हो चुका होगा.
- आपको एलआईसी आईपीओ दिख जाए तो उस पर क्लिक करें और अपना एप्लीकेशन नंबर फिल करें.
- यहां आपसे पैन नंबर भी पूछा जाएगा, उसे भी भर दें.
- आखिर में कैप्चा कोड होगा. कोड फिल करने के साथ ही 'I'm not a robot' पर क्लिक कर दें.
- आखिर में आपको सबमिट बटन दबाना है, जिसके बाद आपके सामने एलआईसी आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें : LIC IPO के बहाने जानिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का इतिहास और कैसा रहा है अब तक का सफर

NSE पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

- एनएसई पर अलॉटमेंट चेक करने के लिए आपको https://www.nseindia.com/ पर जाना होगा.
- यहां अगले पेज पर आपको Equity ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- एक ड्रॉप डाउन मेन्यू आपके सामने होगा उसमें एलआईसी आईपीओ सेलेक्ट कर लें.
- यहां आपको एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर भरना होगा.
- आखिर में 'I'm not a robot' पर क्लिक कर वेरिफाई करें और सबमिट बटन दबा दें. आपका स्टेटस आपके सामने होगा.

आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें

- वेबसाइट पर 'Life Insurance Corporation of India Limited' सेलेक्ट करें.
- 'Application Number', या 'DPID/Client ID, या 'PAN' जो भी डिटेल डालनी हो, वो भरें.
- कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका अलॉटमेंट स्टेटस पता चल जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारतीय जीवन बीमा निगम की 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही भारत सरकार