LIC Home Loan Statement : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC कई वर्गों में होम लोन प्रोवाइड कराती है. उधारकर्ता की क्षमता के हिसाब से उसे होम लोन दिया जाता है. लेकिन ये बात तो शायद आप भी मानते होंगे कि होम लोन सबसे भारी लोन्स में से एक है. होम लोन लिया तो आप सालों तक किस्तें चुकाते रहते हैं. लोन का रिश्ता खत्म होने में सालों लगते हैं, ऐसे में जरूरी है कि इसका पूरा लेखा-जोखा रखा जाए. आपका होम लोन स्टेटमेंट यही काम करता है. होम लोन स्टेटमेंट को अपडेटेड रखना, सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है.
होम लोन स्टेटमेंट में क्या-क्या होता हैइस स्टेटमेंट में आपके लोन प्रोसेस से जुड़ी सारी डिटेल्स होती हैं. इसमें आप अपना बकाया ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपकी जानकारी, होम लोन अकाउंट नंबर, ब्याज का अमाउंट, मूलधन, रीपेमेंट जैसी डिटेल्स होती हैं. LIC हाउसिंग फाइनेंस की ओर से जारी किए जाने वाले स्टेटमेंट को LIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन प्रोविजनल सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है.
होम लोन स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?स्टेप 1- सबसे पहले LICHFL की वेबसाइट पर जाइए. इसपर आपको 'Customer Portal' टैब दिखेगा, उसमें जाकर 'New Customers' ऑप्शन पर क्लिक करिए
स्टेप 2- यहां आपको अपना होम लोन अकाउंट नंबर, लोन का अमाउंट, अपनी जन्मतिथि वगैरह डालनी होगी.
स्टेप 3- सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए.
स्टेप 4- इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी, नया यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा. इस ईमेल आईडी पर LICHFL आपको एक एक्टिवेशन लिंक और आपकी ओर से दिया गया यूजरनेम और पासवर्ड भेजेगा. उस लिंक पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 5- नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.
स्टेप 6- इसके बाद 'Loan Status Report' पर जाइए और होम लोन अकाउंट को सेलेक्ट कर 'Go' बटन पर क्लिक करिए. इसके बाद आपको आपके होम लोन स्टेटमेंट पर सारी जानकारी मिल जाएगी. आपको यहां व्यू, प्रिंट और डाउनलोड का ऑप्शन मिलना चाहिए.
अगर ऑफलाइन स्टेटमेंट चाहिए तो...LIC होम लोन का स्टेटमेंट ऑफलाइन लेने के लिए आपको एलआईसी के ब्रांच पर जाना होगा. यहां आपको होम लोन स्टेंटमेंट फॉर्म भरना होगा. इसमें आपको अपना नाम, पैन नंबर, जन्मतिथि, होम लोन अकाउंट नंबर, ईमेल एड्रेस और कॉन्टैक्ट नंबर वगैरह डालना होगा. इसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी होंगे, वो आपको जमा कराने होंगे. ब्रांच आपकी डिटेल्स वेरिफाई कर आपका स्टेटमेंट आपको जारी कर देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं