विज्ञापन

सिर्फ Income Tax भरना काफी नहीं, ITR को वेरिफाई करना भी जरूरी, वरना हो जाएगा इनवैलिड, इन आसान तरीकों से तुरंत करें ये काम

Income Tax Return Filing Tips: पहले ITR वेरिफाई करने के लिए 120 दिन मिलते थे, लेकिन अब यह समय घटाकर सिर्फ 30 दिन कर दिया गया है. इसलिए अगर आपने रिटर्न फाइल किया है तो तुरंत उसका वेरिफिकेशन कर लें.

सिर्फ Income Tax भरना काफी नहीं, ITR को वेरिफाई करना भी जरूरी, वरना हो जाएगा इनवैलिड, इन आसान तरीकों से  तुरंत करें ये काम
Income Tax Filing Tips: आप अपने मोबाइल, बैंक अकाउंट या डिमैट अकाउंट की मदद से कुछ ही मिनटों में ITR वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

अगर आपने इनकम टैक्स फाइल कर दिया है और सोच रहे हैं कि आपका काम पूरा हो गया, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आयकर विभाग तब तक आपके रिटर्न को प्रोसेस नहीं करता जब तक आप उसे वेरिफाई नहीं करते. अगर तय समय में वेरिफिकेशन नहीं किया गया, तो आपका ITR इनवैलिड यानी अमान्य हो सकता है. 

रिटर्न फाइल किया है तो तुरंत कर लें ITR वेरिफिकेशन

इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2025 है, और अब तक करीब 96 लाख से ज्यादा ITR फाइल हो चुके हैं, जिनमें से 92 लाख से ज्यादा वेरिफाई भी किए जा चुके हैं.पहले ITR वेरिफाई करने के लिए 120 दिन मिलते थे, लेकिन अब यह समय घटाकर सिर्फ 30 दिन कर दिया गया है. इसलिए अगर आपने रिटर्न फाइल किया है तो तुरंत उसका वेरिफिकेशन कर लें.

ITR को वेरिफाई कैसे करें?

अब सवाल ये है कि ITR को वेरिफाई कैसे किया जाए? इसका जवाब बेहद आसान है . आप अपने मोबाइल, बैंक अकाउंट या डिमैट अकाउंट की मदद से कुछ ही मिनटों में वेरिफिकेशन कर सकते हैं.

Aadhaar OTP से करें ITR वेरिफिकेशन, ये है सबसे आसान तरीका

अगर आपका आधार कार्ड और इनकम टैक्स पोर्टल लिंक है, तो आप आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP की मदद से ITR को वेरिफाई कर सकते हैं. यह सबसे तेज़ और आसान तरीका है, और ज्यादातर लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं.

बैंक अकाउंट से ईवीसी कोड जनरेट करके करें वेरिफिकेशन

आप अपने बैंक अकाउंट के ज़रिए भी इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (EVC) जनरेट कर सकते हैं. यह सुविधा इंटरनेट बैंकिंग से उपलब्ध होती है. अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह तरीका भी बहुत आसान है.

डिमैट अकाउंट वाले यूजर्स के लिए भी सुविधा

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और आपके पास डिमैट अकाउंट है, तो आप उससे भी ईवीसी कोड जनरेट करके अपना ITR वेरिफाई कर सकते हैं. यह तरीका खासकर उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो मार्केट से जुड़े हुए हैं.

कुछ बैंक ATM के जरिए भी देते हैं EVC सुविधा

कुछ बैंकों में ATM से भी EVC कोड जनरेट करने की सुविधा मिलती है. कोड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. हालांकि, यह सुविधा हर बैंक में नहीं होती, इसलिए पहले अपने बैंक से जानकारी जरूर लें.

नेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं डायरेक्ट वेरिफिकेशन

अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है, तो आप बिना किसी कोड के सीधे ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन करके अपना ITR वेरिफाई कर सकते हैं. यह तरीका भी तेज़, सुरक्षित और आसान है.

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) से वेरिफिकेशन

कुछ मामलों में जैसे कि कंपनी के रिटर्न या ₹50 लाख से ज्यादा सालाना आय वालों के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) से वेरिफिकेशन जरूरी होता है. इसके लिए वैध DSC टोकन होना चाहिए.

ऑफलाइन तरीका – ITR-V फॉर्म को भेजकर

अगर आप डिजिटल तरीके से वेरिफिकेशन नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ITR-V फॉर्म को प्रिंट करके साइन करें और उसे बेंगलुरु के CPC ऑफिस भेज दें. यह फॉर्म रिटर्न फाइल करने के 30 दिन के अंदर वहां पहुंच जाना चाहिए. इसके प्रोसेस में आमतौर पर 2-3 हफ्ते लगते हैं.

बिना वेरिफिकेशन के रिटर्न नहीं माना जाएगा वैलिड

आपने ITR फाइल कर दिया है, यह अच्छी बात है. लेकिन जब तक आप उसे वेरिफाई नहीं करेंगे, तब तक आयकर विभाग उसे प्रोसेस नहीं करेगा और आपका रिटर्न इनवैलिड माना जाएगा. इसलिए देरी ना करें और ऊपर बताए गए किसी भी आसान तरीके से ITR को तुरंत वेरिफाई करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com