IndiGo Flight Ticket Price: नया साल शुरू होते ही बहुत से लोग ट्रैवल का प्लान बनाते हैं. कोई फैमिली से मिलने जाना चाहता है तो कोई छुट्टियों में घूमने का मन बनाता है. लेकिन अक्सर फ्लाइट का बढ़ा हुआ किराया प्लान बिगाड़ देता है. इसी बीच इंडिगो ने यात्रियों को राहत देने वाला ऑफर लॉन्च किया है. इंडिगो ने अपनी New Year Sale लॉन्च की है, जिसमें बच्चों के लिए प्लेन का सफर लगभग फ्री जैसा कर दिया गया है. इसकी वजह से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह ऑफर क्या है, कितने दिन के लिए है और कौन लोग इसका फायदा उठा सकते हैं.
IndiGo Sail Into 2026 Sale क्या है?
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने New Year Sale Sail Into 2026 लॉन्च की है. इस सेल में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों रूट पर सस्ती फ्लाइट टिकट मिल रही हैं. इंडिगो की तरफ से बताया गया है कि इस ऑफर में डोमेस्टिक फ्लाइट का वन वे किराया ₹1499 से शुरू हो रहा है, जबकि इंटरनेशनल टिकट ₹4499 से मिल रहे हैं.
Sail into 2026 with international fares starting at ₹4,499* and IndiGoStretch at ₹9,999*.
— IndiGo (@IndiGo6E) January 13, 2026
👦🏻 Infants fly at ₹1
💺 Extra legroom (XL) seats starting at 500*
🎁 Select 6E Add-ons up to 70%* off*
Book now: https://t.co/17DqyIFkeW #goIndiGo
*T&C apply. pic.twitter.com/dtMAwynXMQ
कब तक कर सकते हैं टिकट बुकिंग?
इंडिगो की यह New Year Sale 13 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और 16 जनवरी 2026 तक टिकट बुकिंग के लिए खुली रहेगी..यानी यात्रियों के पास सिर्फ कुछ दिन का समय है. इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर 20 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 के बीच यात्रा की जा सकती है.हालांकि कम से कम 7 दिन पहले टिकट बुक करना जरूरी होगा.
डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया ₹1499 से शुरू
इंडिगो की इस सेल के तहत कई पॉपुलर डोमेस्टिक रूट पर ₹1499 में वन वे टिकट मिल रही है. पुणे से वडोदरा, मुंबई से छत्रपति संभाजी महाराज, कालीकट से चेन्नई, कोचीन से चेन्नई और चेन्नई से कोचीन जैसे रूट शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली से ग्वालियर, वाराणसी से खजुराहो, चेन्नई से विशाखापत्तनम और पुणे से सूरत के लिए भी इसी कीमत पर टिकट मिल रही है.यह कीमत ऑल इनक्लूसिव है, यानी इसमें टैक्स भी शामिल है. कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर सभी बुकिंग चैनलों पर लागू होगा, चाहे आप वेबसाइट से टिकट लें या मोबाइल ऐप से.
कुछ चुनिंदा घरेलू रूट्स पर इतना कम किराया मिलने की वजह से यह सेल ट्रैवल प्लान करने वालों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है.
इंटरनेशनल फ्लाइट भी हुई सस्ती
सिर्फ भारत के अंदर ही नहीं, बल्कि विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए भी इंडिगो ने बड़ी राहत दी है. इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान कर रहे लोगों के लिए भी यह सेल फायदेमंद है.इस सेल में इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट ₹4499 से शुरू हो रहे हैं. दिल्ली से ढाका और दिल्ली से काठमांडू की फ्लाइट का किराया ₹4499 है. मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई से ढाका के लिए भी सस्ती टिकट मिल रही है.
इसके अलावा मुंबई, कोचीन, कन्नूर, मंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली को जोड़ने वाले UAE और ओमान जैसे कई शॉर्ट इंटरनेशनल रूट्स पर पर भी किराया कम किया गया है. मालदीव जाने वालों के लिए कोचीन से मालदीव का टिकट ₹7999 से मिल रहा है.
बच्चों के लिए सबसे बड़ा तोहफा, ₹1 में हवाई सफर का मौका
इंडिगो ने पैरेंट्स के लिए भी राहत भरी खबर दी है. इस सेल की सबसे खास बात बच्चों के लिए दिया गया ऑफर है. इंडिगो ने बताया है कि 2 साल या उससे कम उम्र के बच्चे डोमेस्टिक रूट की फ्लाइट में सिर्फ ₹1 में सफर कर सकते हैं. इसके लिए टिकट इंडिगो की वेबसाइट या ऐप जैसे डायरेक्ट चैनल से बुक करना जरूरी होगा.
यानी अगर आप फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और छोटे बच्चे हैं, तो आपका कुल ट्रैवल खर्च काफी कम हो सकता है.

प्रीमियम सफर चाहने वालों के लिए भी ऑप्शन
जो यात्री थोड़ा ज्यादा आराम चाहते हैं, उनके लिए इंडिगो ने IndiGoStretch किराया भी ऑफर में रखा है. चुनिंदा घरेलू रूट्स पर यह किराया ₹9999 से शुरू हो रहा है. इसमें ज्यादा लेगरूम और बेहतर सीट का एक्सपीरिएंस मिलता है.
एड ऑन सर्विसेज पर भी मिल रही जबरदस्त छूट
इंडिगो की यह सेल सिर्फ टिकट तक सीमित नहीं है. कंपनी ने अपनी कई एड ऑन सर्विसेज पर भी बड़ी छूट दी है. Fast Forward सर्विस पर 70 फीसदी तक की छूट मिल रही है. प्री पेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 50 फीसदी तक और स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर 15 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.कुछ डोमेस्टिक रूट्स पर Extra Legroom वाली Emergency XL सीट सिर्फ ₹500 में उपलब्ध कराई जा रही है.
सस्ती फ्लाइट टिकट कहां से बुक कर सकते हैं?
यात्री इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप, 6ESkai AI असिस्टेंट, WhatsApp और चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि सभी चैनल पर यह ऑफर उपलब्ध है लेकिन बच्चों का ₹1 वाला टिकट डायरेक्ट चैनल से बुक करना जरूरी है
किन यात्रियों को मिलेगा यह ऑफर
यह ऑफर लिमिटेड सीट्स पर आधारित है और सभी रूट्स पर उपलब्ध नहीं होगा. यह ऑफर नॉन स्टॉप, कनेक्टिंग और मल्टी सिटी फ्लाइट पर लागू है. हालांकि कोड शेयर फ्लाइट इसमें शामिल नहीं हैं. यह ऑफर वन वे और राउंड ट्रिप दोनों बुकिंग पर लागू होगा, लेकिन ग्रुप बुकिंग पर यह सुविधा नहीं मिलेगी .कंपनी ने साफ किया है कि सीट लिमिटेड हैं और किराया उपलब्धता के हिसाब से मिलेगा.
टिकट सस्ता लेकिन बुकिंग से पहले जान लें ये बातें
इंडिगो की इस सेल के तहत मिलने वाला टिकट न तो ट्रांसफर किया जा सकता है और न ही कैंसिल किया जा सकता है. इस ऑफर के तहत टिकट नॉन रिफंडेबल,नॉन ट्रांसफरेबल और नॉन एक्सचेंजेबल होंगे. इसके साथ ही इस ऑफर को किसी और स्कीम या डिस्काउंट के साथ जोड़ा नहीं जा सकता.
ट्रैवल प्लान बना रहे हैं तो देर न करें
अगर आप 2026 की शुरुआत में सस्ते में फैमिली या बच्चों के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं और हवाई सफर करना चाहते हैं, तो इंडिगो की Sail Into 2026 Sale आपके लिए अच्छा मौका हो सकती है. कम किराया, बच्चों के लिए खास ₹1 के सफर का ऑफर और एड ऑन सर्विसेज पर छूट इस सेल को और भी खास बनाती है. सीट लिमिटेड हैं, इसलिए टिकट बुक करने से पहले देर करना महंगा पड़ सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं