विज्ञापन

आज से ट्रेन सफर हुआ महंगा, राजधानी-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के टिकट रेट बढ़े, जानें नया किराया

Indian Railways Fare Hike July 1: रेलवे के मुताबिक, एसी कोच में 2 पैसा प्रति किलोमीटर और नॉन एसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. यानी सफर जितना लंबा होगा, जेब पर उतना ही ज्यादा असर पड़ेगा.

आज से ट्रेन सफर हुआ महंगा, राजधानी-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के टिकट रेट बढ़े, जानें नया किराया
Train Ticket Price Increase 2025: पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है. ऐसे में किराए में बढ़ोतरी का असर साफ नजर आने लगा है.
नई दिल्ली:

Train Ticket Price Hike 2025: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जुलाई की शुरुआत के साथ ही रेलवे में बड़ा बदलाव हुआ है.आज यानी 1 जुलाई 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है. इसका असर सीधे-सीधे लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा, खासकर दिल्ली-पटना जैसे रूट पर सफर करने वालों को अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

रेलवे के मुताबिक, एसी कोच में 2 पैसा प्रति किलोमीटर और नॉन एसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. यानी सफर जितना लंबा होगा, जेब पर उतना ही ज्यादा असर पड़ेगा. हालांकि, लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पटना से दिल्ली रूट पर सीधा असर

पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है. ऐसे में किराए में बढ़ोतरी का असर साफ नजर आने लगा है. राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में सफर अब पहले से थोड़ा महंगा हो गया है. जैसे:

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस किराया कितना बढ़ा?

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का किराया ₹510 से बढ़कर ₹520,थर्ड एसी का ₹1350 से बढ़कर ₹1370 और सेकंड एसी का ₹1920 से बढ़कर ₹1940 हो गया है.

क्लास    पुराना  किराया (₹) नया किराया (₹)
स्लीपर    510 520
AC-3 1350          1370
AC-2 1920 1940

राजधानी एक्सप्रेस का किराया कितना बढ़ा?

वहीं, राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का किराया ₹2410 से बढ़कर ₹2430 और सेकंड एसी का ₹3290 से बढ़कर ₹3310 और फर्स्ट एसी का किराया 4055 रुपये से बढ़कर 4075  हो गया है.

क्लास    पुराना  किराया (₹) नया किराया (₹)
AC-3 24102430
AC-232903310
AC-140554075

(नई कीमतें IRCTC पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित हैं.)

500 किलोमीटर तक की यात्रा वालों को राहत

रेलवे ने यह साफ किया है कि जो यात्री 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर रहे हैं, उनके लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. लोकल, सब-अर्बन ट्रेनों और मंथली पास वालों के लिए भी किराया जस का तस रहेगा. सेकेंड क्लास में सफर करने वालों को भी 500 किलोमीटर तक राहत मिली है. लेकिन अगर ये दूरी 500 किलोमीटर से ज्यादा है, तो हर दो किलोमीटर पर एक पैसा अतिरिक्त देना पड़ेगा.

क्यों बढ़ाया गया ट्रेन का किराया?

रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है और इसे मेंटेनेंस की लागत, स्टाफ खर्च और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए जरूरी समझा गया. कई सालों बाद रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की है. इसका असर अभी केवल लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर दिखेगा.

यानी अब अगर आप राजधानी एक्सप्रेस या संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों से लंबा सफर करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ रुपए ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. इसलिए टिकट बुक करने से पहले नया रेट जरूर चेक करें.

ये भी पढ़ें-  रेलवे का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग से जुड़े ये 5 बड़े नियम, जानें यात्रियों पर क्या होगा असर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com