विज्ञापन

ट्रेनों में जनरल क्‍लास से सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत, लाखों यात्रियों को होगा फायदा, जानें रेलवे का पूरा प्‍लान

रेलवे बोर्ड के अनुसार, उसने अगले दो वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां यानी जनरल कोच जोड़ने की योजना बनाई है जिसके बाद लगभग आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना सफर कर पाएंगे.

ट्रेनों में जनरल क्‍लास से सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत, लाखों यात्रियों को होगा फायदा, जानें रेलवे का पूरा प्‍लान
Indian Railway News: जुलाई से अक्टूबर के बीच 583 नए जनरल कोचों का निर्माण किया जा चुका है और इन्हें 229 नियमित ट्रेनों में जोड़ा जा चुका है.
नई दिल्ली:

देश में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने जनरल कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को अब लटककर या धक्कामुक्की करके सफर नहीं करना पड़ेगा. रेलवे का लक्ष्य है कि नवंबर महीने तक 370 नियमित ट्रेनों में एक हजार से अधिक जनरल कोच जोड़े जाएं.

प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों के लिए रेल सफर हो जाएगा आसान

रेल मंत्रालय के अनुसार, जनरल क्लास के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. इससे प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों के लिए रेल सफर आसान हो जाएगा.  बोर्ड ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि कई ट्रेन में 583 सामान्य बोगियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं.

जुलाई से अक्टूबर के बीच 583 नए जनरल कोचों का निर्माण

जुलाई से अक्टूबर के बीच 583 नए जनरल कोचों का निर्माण किया जा चुका है और इन्हें 229 नियमित ट्रेनों में जोड़ा जा चुका है. इससे हजारों यात्रियों को बैठकर सफर करने का मौका मिल रहा है.

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शेष बोगियों को जोड़ने की प्रक्रिया देशभर के सभी रेल जोनों और मंडलों में चल रही है. यह इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी.'उन्होंने कहा, ‘हमने अगले साल 2025 में होली पर त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए योजना बनाने के साथ तैयारी शुरू कर दी है.

अगले दो वर्षों में 10,000 जनरल कोच जोड़ने की तैयारी

रेलवे बोर्ड के अनुसार, उसने अगले दो वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां यानी जनरल कोच जोड़ने की योजना बनाई है जिसके बाद लगभग आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना सफर कर पाएंगे. ये सभी 10,000 बोगियां एलएचबी श्रेणी की हैं जो उन्नत सुरक्षा सुविधाएं और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करती हैं.

यात्रियों को बैठने के लिए सीट मिलने की बढ़ेगी संभावना

यह कदम रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है और यह दिखाता है कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. प्रत्येक ट्रेन में कम से कम चार जनरल कोच लगाए जाएंगे.नए कोचों में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी. नए कोचों के आने से जनरल क्लास में सीटों की संख्या में वृद्धि होगी. इससे भी यात्रियों को बैठने के लिए सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: