विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

Capital Gains Tax में बदलाव की कोई योजना नहीं, इनकम टैक्स विभाग ने रिपोर्ट पर दी सफाई

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि ज्यादा इनकम वाले टैक्सपेयर्स पर कैपिटल गेंस टैक्स को बढ़ाया जाए.

Capital Gains Tax में बदलाव की कोई योजना नहीं, इनकम टैक्स विभाग ने रिपोर्ट पर दी सफाई
आयकर विभाग ने रिपोर्ट को गलत बताया.
नई दिल्ली:

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले में ट्वीट कर, ब्लूमबर्ग की एक खबर से उठी चर्चा पर पूर्ण विराम लगा दिया है. डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि सरकार के पास कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है. आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग ने कैपिटल गेंस टैक्स में संभावित बदलाव को लेकर एक खबर चलाई थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे पूरी तरह नकार दिया है.

मामला ये है कि ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत सरकार अपने डायरेक्ट टैक्स सिस्टम में बदलाव पर विचार कर रही है. खबर में आगे कहा गया कि अगर 2024 के चुनाव के बाद दोबारा BJP की सरकार बनती है तो सरकार आय में असमानता को दूर करने के लिहाज से डायरेक्ट टैक्स सिस्टम में कुछ बदलाव कर सकती है.

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि ज्यादा इनकम वाले टैक्सपेयर्स पर कैपिटल गेंस टैक्स को बढ़ाया जाए.

यह भी पढ़ें - कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gains Tax) क्या होता है जिसे बजट 2023 बदलने की मांग हो रही है

आपको बता दें कि 2023 के बजट के पहले भी कैपिटल गेंस टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव को लेकर काफी चर्चा थी लेकिन सरकार ने इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com