विज्ञापन

इन दो सरकारी स्कीम में बुजुर्गों के लिए राहत: फ्री ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन से लेकर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

Senior Citizen Healthcare Schemes: सरकार की इन दोनों स्कीमों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो बुजुर्गों के लिए हेल्थकेयर काफी सस्ता और आसान हो सकता है. पहली स्कीम में घर बैठे फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन मिल जाता है और दूसरी स्कीम में 5 लाख तक की फ्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट कवर हो जाती है.

इन दो सरकारी स्कीम में बुजुर्गों के लिए राहत: फ्री ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन से लेकर 5 लाख तक का मुफ्त  इलाज
senior Citizen Health Benefits: अगर किसी बुजुर्ग को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े तो आयुष्मान भारत योजना राहत दे सकती है.
नई दिल्ली:

अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग हैं और इलाज के बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको  घर के 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के इलाज के लिए न डॉक्टर की फीस देनी है और न ही हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत है. सरकार की ये स्कीमें इस मुश्किल को काफी हद तक आसान बना रही हैं. हम बात कर रहे हैं ई-संजीवनी और आयुष्मान भारत योजना की. पहली स्कीम में घर बैठे फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन मिल जाता है और दूसरी स्कीम में 5 लाख तक की फ्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट कवर हो जाती है.

यानी इसके तहत बुजुर्गों को फ्री ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन और 5 लाख रुपए तक की कैशलेस हॉस्पिटल ट्रीटमेंट की सुविधा मिल जाएगी.जानिए कैसे ये दोनों योजनाएं बुजुर्गों की सेहत और आपकी सेविंग दोनों का ख्याल रखती हैं .

ई-संजीवनी: घर बैठे फ्री डॉक्टर से सलाह

ई-संजीवनी एक टेलीमेडिसिन सर्विस है जिसमें मरीज मोबाइल या कंप्यूटर से वीडियो कॉल पर डॉक्टर से बात कर सकते हैं. बुज़ुर्गों के लिए ये इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि उन्हें क्लीनिक या हॉस्पिटल तक जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ती. इसके कई फायदे हैं-

  • हॉस्पिटल या क्लीनिक जाने का झंझट नहीं
  • ट्रैवल खर्च और समय दोनों की बचत
  • भीड़ या इंफेक्शन से बचाव
  • डॉक्टर कंसल्टेशन के बाद ई-प्रिस्क्रिप्शन तुरंत मिल जाता है

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले वेबसाइट esanjeevaniopd.in पर जाएं या गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से eSanjeevani ऐप डाउनलोड करें.
  • Patient Registration पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें.
  • नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और पता भरें.
  • SMS से एक Patient ID मिलेगा.
  • इसके बाद लॉगिन करके टोकन लें और वीडियो कॉल पर डॉक्टर से बात करें.
  • कंसल्टेशन और प्रिस्क्रिप्शन दोनों पूरी तरह फ्री है.

आयुष्मान भारत योजना: 70 साल से ऊपर वालों को 5 लाख तक फ्री इलाज

अगर किसी बुजुर्ग को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े तो आयुष्मान भारत योजना राहत दे सकती है. 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिक इस योजना के तहत कवर होते हैं. इसमें 5 लाख रुपए तक की फ्री ट्रीटमेंट मिलती है.

क्या-क्या कवर होता है?

  • बड़ी सर्जरी, क्रिटिकल केयर और पुरानी बीमारियों का इलाज
  • पूरे साल में 5 लाख रुपए तक की कैशलेस ट्रीटमेंट
  • सिर्फ पैनल में शामिल हॉस्पिटल में ये सुविधा मिलेगी
  • कैसे उठाएं आयुष्मान योजना का फायदा?
  • वेबसाइट www.beneficiary.nha.gov.in पर जाएं.
  • वहां senior citizens above 70 years वाला लिंक या बैनर देखें.
  • अपना आधार नंबर डालकर वेरिफिकेशन करें.
  • इसके बाद स्कीम में रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • इसका कोई प्रीमियम या चार्ज नहीं देना होता. ये पूरी तरह गवर्नमेंट फंडेड है.

बुज़ुर्गों की का खास ध्यान रखने वाली स्कीमें

इन दोनों स्कीमों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो बुजुर्गों के लिए हेल्थकेयर काफी सस्ता और आसान हो सकता है. ई-संजीवनी से हर बार डॉक्टर के पास जाने का खर्च बचता है जो आमतौर पर 200 से 1000 रुपए तक होता है. आयुष्मान भारत की वजह से अचानक आने वाले हॉस्पिटल खर्चों से राहत मिलती है, जो कभी-कभी 1 लाख से ऊपर पहुंच सकते हैं.

इन जरूरी बातों का रखें ख्याल

  • ई-संजीवनी इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन या कंप्यूटर और इंटरनेट जरूरी है.
  • बुजुर्गों को इन स्कीमों के बारे में जानकारी न हो तो घर के युवा सदस्य उनकी मदद करें.
  • आयुष्मान भारत योजना का फायदा लेने के लिए ये चेक कर लें कि आपके पास के कौन-कौन से हॉस्पिटल इस योजना में शामिल हैं. इसके लिए pmjay.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.

सरकार की ये दोनों स्कीमें मिलकर बुज़ुर्गों को एक मजबूत हेल्थ सेफ्टी देती हैं, ताकि उनकी सेहत भी ठीक रहे और सेविंग भी बना रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com