विज्ञापन

गजब है...आखिर यहां किराये पर क्यों मिलती हैं दादी जानें, बस 1 घंटे के लिए देने पड़ते हैं 1900 रुपये

Grandma on rent: एक कंपनी ने ओके ग्रैंडमा नाम से एक अनोखी सर्विस शुरू की थी. इस सेवा के तहत लोग किसी 60 से 94 साल की महिला को करीब 1900 रुपये प्रति घंटे में हायर कर सकते हैं.

गजब है...आखिर यहां किराये पर क्यों मिलती हैं दादी जानें, बस 1 घंटे के लिए देने पड़ते हैं 1900 रुपये

OK Grandma rental service: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे मौके आते हैं जब हमें किसी अनुभवी और समझदार इंसान की जरूरत महसूस होती है, जो हमें बिना जज किए सिर्फ सुने और सही सलाह दे. जापान की एक अनोखी कंपनी ने इसी भावना को समझते हुए एक ऐसी सेवा शुरू की है, जिसने देशभर के अकेले और परेशान लोगों की जिंदगी को छू लिया है. इस सेवा का नाम है...OK Grandma और जैसा कि नाम से साफ है, इसमें लोग अपने लिए दादी 'किराए' पर ले सकते हैं.

किराए पर दादी सेवा (Grandma service kya hai)

जापान की कंपनी 'Client Services' ने इस इनिशिएटिव की शुरुआत साल 2012 में की थी. इस सेवा के तहत लोग किसी 60 से 94 साल की महिला को 3,300 येन यानी करीब 1900 रुपये प्रति घंटे में हायर कर सकते हैं. ये दादियां केवल घर के कामों में मदद नहीं करतीं, बल्कि आपको रिश्तों, जीवन के फैसलों और मानसिक उलझनों में भी गाइड करती हैं.

यहां किराये पर मिलती हैं दादी.. (Japan mein dadi kiraye par)

इन दादियों के पास है ज़िंदगी का अनमोल अनुभव. कोई पारंपरिक जापानी खाना बनाने में माहिर है, तो कोई बच्चों की परवरिश या घरेलू सफाई में. कई दादियां भावनात्मक समर्थन देती हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो सिर्फ आपको सुनने के लिए वहां होती हैं. अकेले रह रहे युवा, तलाक के बाद जूझ रहे लोग या वर्क-प्रेशर से परेशान प्रोफेशनल्स के लिए ये सेवा किसी वरदान से कम नहीं.

जापान में मिलती हैं 'ओके ग्रैंडमा' सर्विस (OK Grandma service Japan)

कंपनी का दावा है कि हर क्लाइंट की जरूरतों के मुताबिक, सही दादी उपलब्ध कराई जाती है. कोई अगर सिर्फ बातचीत के लिए साथी चाहता है, तो कोई रिश्तों की उलझनों में बुजुर्ग सलाह की तलाश करता है. खास बात ये है कि इस सर्विस में जुड़ने के लिए दादी के पास कोई खास डिग्री नहीं होनी चाहिए...बस अनुभव, धैर्य और सच्चे दिल से मदद करने की भावना होनी चाहिए.

जापान ओके ग्रैंडमा सर्विस (Rent grandma Japan)

जैसे-जैसे तकनीक के साथ हम जुड़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भावनात्मक दूरी भी बढ़ रही है. ऐसे में OK Grandma जैसी पहलें एक नई उम्मीद दिखाती हैं. एक ऐसा समाज जहां बुजुर्गों को भी नई पहचान मिले और युवाओं को अनुभव से रास्ता मिले.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com