विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2023

दिल्ली NCR के लिए खुशखबरी : मंत्रिमंडल ने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी

इस पर 5,452 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी.

दिल्ली NCR के लिए खुशखबरी : मंत्रिमंडल ने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी
प्रतिकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरूग्राम के साथ द्वारका एक्सप्रेस वे साइड लाइन को जोड़ने वाली मेट्रो सम्पर्क के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. इस पर 5,452 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी.

बैठक के बाद गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई.

उन्होंने बताया कि इसके तहत मेट्रो का 28.5 किलोमीटर का विस्तार होगा और इसमें 27 स्टेशन होंगे. मंजूरी के बाद से इस परियोजना को पूरा होने में चार वर्ष लगेंगे.

गोयल ने बताया कि इससे हरियाणा खासकर गुरूग्राम एवं दिल्ली के लोगों को फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गुरूग्राम के सूचना प्रौद्योगिकी, नवाचार का केंद्र होने के नाते मेट्रो का विस्तार होने से रोजगार के नये अवसर विकसित होंगे.

उन्होंने कहा कि इससे पुराने गुरूग्राम से नये गुरूग्राम को जोड़ा जा सकेग तथा इस नेटवर्क से भारतीय रेलवे के स्टेशन भी जुड़ेंगे. इससे क्षेत्र का सम्पूर्ण आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com