Gold, silver prices In India Today: आज सोने या चांदी की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. बुधवार, 14 जनवरी को भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने अब तक के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.मकर संक्रांति के मौके पर जहां हर तरफ जश्न है, वहीं सराफा बाजार (Bullion Market) में कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सोना अब ₹1.50 लाख के बेहद करीब पहुंच गया है.
वहीं चांदी ने एक ही दिन में ₹12,000 से ज्यादा की छलांग लगाकर ₹2.87 लाख का आंकड़ा पार कर इतिहास ही रच दिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मची उथल-पुथल और युद्ध जैसे हालातों ने कीमती धातुओं की कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया है. देखें आज की ताजा कीमतें और जानें आखिर क्यों लगी है कीमतों में यह आग और क्या अब चांदी ₹3 लाख पार कर जाएगी...
एमसीएक्स (MCX) पर आज सोने-चांदी की ताजा कीमतें
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसने सबको चौंका दिया है. शुरुआत में मार्च में डिलीवरी वाली चांदी की कीमतों में 12,803 रुपये की भारी बढ़त देखी गई. करीब 4.65 प्रतिशत की इस तूफानी तेजी के साथ चांदी 2,87,990 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर (All-time High) पर पहुंच गई है. यानी अब एक किलो चांदी खरीदने के लिए आपको करीब 2 लाख 88 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
सोना भी नहीं रहा पीछे, बनाया नया रिकॉर्ड
चांदी के साथ-साथ सोने की चमक भी आज सातवें आसमान पर है. MCX पर फरवरी में सप्लाई होने वाले सोने के भाव में 932 रुपये की तेजी दर्ज की गई. सोना 0.65 प्रतिशत की इस उछाल के बाद 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहा था. सोने और चांदी की इन कीमतों ने आज बाजार के पुराने सभी रिकॉर्ड्स को इतिहास बना दिया है.
हैरानी की बात यह है कि साल 2026 शुरू हुए अभी महज 14 दिन ही बीते हैं और इतने कम समय में चांदी की कीमत में 48,000 रुपये प्रति किलो से अधिक उछाल आ चुका है. इस रफ्तार ने चांदी को साल 2026 का अब तक का सबसे बेहतरीन रिटर्न देने वाला एसेट बना दिया है.
क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव?
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल टेंशन, खासकर मिडिल-ईस्ट में ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को डरा दिया है. जब भी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने और चांदी में लगाते हैं क्योंकि इसे सबसे सुरक्षित माना जाता है.
इसके अलावा, इंटरनेशनल मार्केट में सोना $4600 और चांदी $90 के पार निकल चुकी है, जिसका सीधा असर भारत पर पड़ रहा है.
क्या चांदी ₹3 लाख और सोना ₹1.5 लाख पार करेगा?
मोतीलाल ओसवाल जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट मानें तो यह तो बस शुरुआत है. अनुमान जताया जा रहा है कि साल 2026 के अंत तक चांदी ₹3.20 लाख प्रति किलो और सोना ₹1.60 लाख के स्तर को भी पार कर सकता है.
अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट्स की सलाह है कि एक साथ सारा पैसा न लगाएं. बाजार के हर छोटे उतार-चढ़ाव पर थोड़ा-थोड़ा सोना या चांदी खरीदना फायदेमंद हो सकता है.
[नोट: सोने-चांदी की ये कीमतें वायदा बाजार (MCX) की हैं, आपके शहर के रिटेल भाव और गहनों की कीमत ( Gold Jewellery Price) में GST और मेकिंग चार्ज के कारण अंतर हो सकता है.]
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं