विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

EPFO: पीएफ अकाउंट होल्डर्स फटाफट निपटा लें ये काम, नहीं तो आ सकती है ये दिक्कतें

Steps to Do EPF KYC Update on EPFO Portal: सरकार होली से पहले या फरवरी के अंत तक पीएफ खाताधारकों (Provident Fund Account Holder) के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है.

EPFO: पीएफ अकाउंट होल्डर्स फटाफट निपटा लें ये काम, नहीं तो आ सकती है ये दिक्कतें
EPF KYC Update: ईपीएफ अकाउंट को KYC अपडेट कराना बेहद जरूरी है.
नई दिल्ली:

EPFO KYC Update: अगर आप नौकरपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपनी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जमा करवाना पड़ता है. यह आपके भविष्य के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प है. आपके इस निवेश पर सरकार की ओर से ब्याज (Interest rate on PF Balance) भी दिया जाता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि जब आप आप एक कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी में ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर (EPF Account Transfer) करना चाहते हैं तो आपको कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप अपने अकाउंट को समय रहते केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं. अगर आपके ईपीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट (EPFO KYC Update Online) होता है तो इसे आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है.

 EPF अकाउंट को KYC अपडेट कराना जरूरी

आपके लिए ईपीएफ अकाउंट को KYC अपडेट कराना जरूरी है. इसलिए यदि आपने अब तक EPF में KYC को अपडेट नहीं किया है तो इसे फटाफट अपडेट कर लें. यहां हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप घर बैठे अपने ऑनलाइन ईपीएफ अकाउंट को अपडेट (EPFO KYC update online) कर सकते हैं.

n02lrmsईपीएफ अकाउंट को अपडेट करने के आसान स्टेप्स (Steps to Do KYC in your EPF account)

  • सबसे पहले आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर विजिट करें
  • यहां आपको KYC Updation (Member) पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जहां आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोर्ड दर्ज करना होगा.
  • जब आप  इस डीटेल को भरकर लॉगिन करेंगें तो आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलगा जिसमें  EPFO मेंबर का प्रोफाइल दिखेगा.
  • आपको इस पेज के टॉप पर मैनेज' सेक्शन दिख जाएगा, जिसपर क्लिक करके ‘केवाईसी' के ऑप्शन तो सेलेक्ट करना होगा.
  • जब आप केवाईसी' के ऑप्शन तो सेलेक्ट करेंगे तो एक नया पेज आपके स्क्रीन पर खुलेगा. 
  • यहां आपको मांगी गई सभी जानकारी भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट की डिटेल भरकर टिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट और डिटेल्स को संबंधित विभाग द्वारा वेरिफाई किया जाएगा और आपका अकाउंट अपडेट हो जाएगा.

जानें कब आएगा PF पर ब्याज का पैसा

आपको बता दें कि सरकार की ओर से पीएफ खाताधारकों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार होली से पहले या फरवरी के अंत तक पीएफ खाताधारकों (Provident Fund Account Holder) के अकाउंट में ब्याज का (EPFO Interest) पैसा ट्रांसफर कर सकती है. पीएफ खाताधारक इसका लंबे समय से इंजतार कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
EPFO, EPF, PF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com