नई दिल्ली एयरपोर्ट ने RFID टैग की सुविधा शुरू की, सामानों की निगरानी में होगी आसानी, जानें क्या है यह

यात्री दिल्ली हवाईअड्डे पर इस टैग को खरीद सकेंगे. इसके बाद उन्हें इस पर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और वेबसाइट ‘bag.hoi.in’ पर पंजीकरण कराना होगा. टैग का पंजीकरण होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा या वे बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं.

नई दिल्ली एयरपोर्ट ने RFID टैग की सुविधा शुरू की, सामानों की निगरानी में होगी आसानी, जानें क्या है यह

नई दिल्ली एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने यात्रियों के लिए आरएफआईडी (RFID) तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की है, जिससे यात्रियों को अपने सामान की निगरानी करने में आसानी होगी. बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (Radio Frequency Identification) तकनीक पर आधारित टैग की मदद से यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनका सामान टर्मिनल में कब और किस बेल्ट पर आ रहा है.

जीएमआर समूह की अगुवाई वाले डायल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट भारत में इस सुविधा की पेशकश करने वाला पहला हवाईअड्डा है. बयान में कहा गया कि यात्री दिल्ली हवाईअड्डे पर इस टैग को खरीद सकेंगे. इसके बाद उन्हें इस पर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और वेबसाइट ‘bag.hoi.in' पर पंजीकरण कराना होगा.

दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना दिल्ली, कोविड महामारी से पहले 23वें नंबर पर था काबिज: रिपोर्ट

टैग का पंजीकरण होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा या वे बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं. जब सामान दिल्ली हवाइअड्डे पर पहुंचेगा, तो यात्रियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये इस बारे में जानकारी मिलने लगेगी.

बयान में कहा गया कि यह सुविधा अभी पायलट आधार पर टर्मिलन तीन पर शुरू की गई है और जल्द ही इसकी वाणिज्यिक शुरुआत की जाएगी.

28 करोड़ की कोकीन निगलकर युंगाडा से दिल्ली पहुंची 2 महिलाएं, दोनों के पेट में थे 161 कैप्सूल, X-ray से हुआ खुलासा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का शानदार लुक, बेहतर सुविधाओं के साथ नए सिरे से किया गया तैयार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)