प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोविड-19 से जूझ रहे अपने ग्राहकों की मदद के लिए एक नया लोन प्रॉडक्ट लेकर आया है. एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए SBI KAVACH पर्सनल लोन स्कीम ले आया है. इस लोन के तहत कोविड के इलाज के लिए ग्राहकों को लोन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल वो अपने या अपने परिवार सदस्य का इलाज कराने के लिए कर सकते हैं. इस स्कीम का लाभ ऐसे कस्टमर उठा सकते हैं, जो 1 अप्रैल, 2021 को या फिर उसके बाद कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं.
खास बातें
- इस योजना के तहत एसबीआई का कोई भी कस्टमर लोन ले सकता है, चाहे वो सैलरीड हो या नॉन-सैलरीड हो या फिर पेंशनर.
- ग्राहकों को लोन लेने के लिए किसी कॉलेटरल की भी जरूरत नहीं होगी.
- सबसे खास बात है कि इस योजना के तहत उधारकर्ता पहले से कोविड के इलाज में खर्च हुए पैसों को रीइंबर्स भी करा सकेगा.
- लोन लेते वक्त ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, प्री-पेमेंट पेनाल्टी या कोई फोरक्लोजर चार्ज की चिंता नहीं करनी होगी.
SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 30 जून तक PAN से आधार लिंक होना जरूरी, चेक करें है या नहीं
लोन की डिटेल्स
यह पर्सनल लोन पांच लाख की रकम तक पर 8.5 फीसदी सालाना के ब्याज दर पर मिलेगा. लोन की अवधि पांच साल है. इसमें तीन महीने पर लोन मोरेटोरियम है. अगर आप 60 महीने तक की अवधि वाला लोन लेते हैं तो आपको लोन 57 किस्तों में चुकानी होगी, इसमें लोन मोरेटोरियम के दौरान लगा ब्याज भी देना होगा. ग्राहक न्यूनतम लोन 25,000 रुपए से लेकर अधिकतम 5 लाख तक का लोन उठा सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
ग्राहक लोन के लिए अप्लाई बैंक के ब्रांच पर जा सकते हैं. बैंक में आपको सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके, KYC वगैरह पूरा करके दस्तावेज जमा कर देना है. इसके अलावा डिजिटल तरीके से भी लोन लिया जा सकता है. बैंक के स्मार्टफोन ऐप YONO पर प्री-अप्रूव्ड लोन उपलब्ध है. यहां कुछ मिनटों और कुछ स्टेप्स में ग्राहक अपना कवच पर्सनल लोन सैंक्शन करा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं