नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक - देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नवंबर माह के लिए छुट्टियों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक, माह के दूसरे और चौथे शनिवार एवं चार रविवार समेत बैंक कुल मिलाकर 10 दिन बंद रहेंगे.

नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक - देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

RBI कैलेंडर के अनुसार, नवंबर के दूसरे, चौथे शनिवार एवं चार रविवार समेत बैंक कुल मिलाकर 10 दिन बंद रहेंगे...

नई दिल्ली:

देशभर के अनेक राज्यों में बैंक पूरे 10 दिन बंद रहेंगे, जिनमें सप्ताहांत शामिल हैं. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में छुट्टियां इलाके में मनाए जाने वाले त्योहारों के चलते अलग-अलग रहती हैं, और राज्य सरकारों की अधिसूचनाओं के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां की जाती हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India या RBI) ने नवंबर माह के लिए छुट्टियों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक, माह के दूसरे और चौथे शनिवार एवं चार रविवार समेत बैंक कुल मिलाकर 10 दिन बंद रहेंगे.

RBI द्वारा तैयार किए गए कैलेंडर के अनुसार, छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बांटा जाता है - नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट अवकाश,  रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट अवकाश तथा बैंक क्लोज़िंग. RBI कैलेंडर के मुताबिक, नवंबर में क्षेत्रीय अवकाशों के चलते बैंक चार दिन बंद रहेंगे. इनमें गुरु नानक जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव, सेंग कुत्सनेम तथा कनकदास जयंती / वंगला उत्सव शामिल हैं. इन त्योहारों के कारण संबंधित राज्यों की शाखाओं में कामकाज बंद रहेगा.

हमारा सुझाव है कि आपको अपने बैंक संबंधित काम इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए प्लान करने चाहिए. वैसे, ऑनलाइन बैंकिंग तथा UPI सेवाएं बैंकों के अवकाशों के दिन भी निर्बाध रूप से चलती रहेंगी.

यहां देखें नवंबर, 2022 की बैंकों की सभी छुट्टियां...

बैंकों में अवकाश
(नवंबर, 2022)
1 नवंबरकन्नड़ राज्योत्सव (बेंगलुरू एवं इम्फाल)
6 नवंबररविवार
8 नवंबरगुरु नानक जयंती / गुरु पूर्णिमा (आइज़ॉल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर)
11 नवंबरकनकदास जयंती / वंगला उत्सव (बेंगलुरू एवं शिलॉन्ग)
12 नवंबरदूसरा शनिवार
13 नवंबररविवार
20 नवंबररविवार
23 नवंबरसेंग कुत्सनेम (शिलॉन्ग)
26 नवंबरदूसरा शनिवार
27 नवंबररविवार

--- ये भी पढ़ें ---
* घर बैठे हर महीने अतिरिक्त कमाई के 5 आइडिया : ऑनलाइन टूल होंगे मददगार
* घर में रखा है सोना...? जानें ज़ेवर रखने की लिमिट, टैक्स और बाकी नियम
* 'बापू' के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं भारतीय करेंसी नोटों पर...?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बढ़ती महंगाई पर 3 नवंबर को RBI की बैठक